हिमाचल में हिमपात और बारिश से जनजीवन प्रभावित (Watch Pics)

punjabkesari.in Sunday, Nov 29, 2015 - 09:43 AM (IST)

शिमला: हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में पिछले 24 घंटों के दौरान हिमपात और बारिश की वजह से आम जनजीवन प्रभावित हुआ है।


हालांकि राज्य में लंबे समय के बाद बारिश होने से किसानों के चेहरे पर खुशी की लहर है। मौसम विभाग ने बताया कि राज्य के जनजातीय इलाकों में रात के तापमान में पिछले दो दिनों में कई डिग्री सेल्सियस की कमी आई है। ऊपरी इलाकों में हिमपात होने से आज दिन के समय में बादल छाये रहे। कीलांग में सबसे कम तापमान शून्य से 2.6 डिग्री सेल्सियस डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया। पर्यटक स्थल मनाली में मौसम का सबसे कम तापमान शून्य से 0.6 डिग्री सेल्सियस कम और कलपा में शून्य से 0.4 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया।  


उसने बताया कि कुल्लू के भुंतर में न्यूनतम तापमान चार डिग्री सेल्सियस, ऊना में पांच डिग्री सेल्सियस, शिमला में छह डिग्री सेल्सियस, सुंदरनगर में 6.9 डिग्री सेल्सियस, सोलन और कांगड़ा में 7.4 डिग्री सेल्सियस, मंडी में 9.7 डिग्री सेल्सियस और सिरमौर के नाहन में 13.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। विभाग के मुताबिक मंडी के धरमपुर में 30 मिलीमीटर बारिश हुई जबकि शिमला के जुब्बल में 10 मिमी, सोलान के अर्की में नौ मिमी, जुब्बारहट्टी हवाईअड्डे और रोहरू में सात मिमी, शिमला के कोत्खई में छह मिमी और सोलन के कांडाघाट में पांच मिमी और शिमला के कुकुमशेरी में चार मिमी बारिश दर्ज की गई। विभाग ने बताया कि अगले 24 घंटों के दौरान मौसम शुष्क रहेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News