कश्मीर और लद्दाख क्षेत्रों में हिमस्खलन की चेतावनी

punjabkesari.in Thursday, Jan 03, 2019 - 11:35 AM (IST)

श्रीनगर : जम्मू कश्मीर के ऊंचाई वाले इलाकों में फिर बर्फबारी होने के मद्देनजर अधिकारियों ने कश्मीर एवं लद्दाख के कई जिलों के लिए हिमस्खलन की चेतावनी जारी की। एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि कश्मीर के मंडलीय आयुक्त को भेजे संदेश के मुताबिक, कश्मीर मंडल के बांदीपुरा, बारामूला, अनंतनाग, कुलगाम, बडगाम, कुपवाड़ा, गांदरबल, लेह और करगिल जिलों के हिमस्खलन जोखिम वाले इलाकों में दो जनवरी शाम पांच बजे से तीन जनवरी शाम पांच तक हिमस्खलन होने का खतरा है।

अधिकारी ने कहा कि संबंधित जिलों के उपायुक्त से कहा गया है कि वे लोगों को सलाह दें कि वे इस दौरान हिमस्खलन जोखिम वाले क्षेत्रों में जाने से परहेज करें। उन्होंने कहा कि उपायुक्तों से कहा गया है कि एहतियाती उपाय करें तथा किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए एसडीआरएफ, पुलिस और पारा मेडिकल स्टाफ तथा ऐंबुलेंस को तैयार रखें।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News