महाराष्ट्र के चंद्रपुर में भीषण सड़क हादसा, बस और कार की टक्कर में 6 लोगों की मौत
punjabkesari.in Monday, Jun 05, 2023 - 06:25 AM (IST)
चंद्रपुर/नागपुरः महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले में एक यात्री बस और कार की टक्कर में छह लोगों की मौत हो गयी। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने आज यहां यूनीवार्ता को बताया कि दर्दनाक दुर्घटना रविवार शाम करीब चार बजे नागभीड़ से 17 किलोमीटर दूर कनपा गांव में हुई। उन्होंने बताया कि छह लोग एक कार में सवार होकर नागपुर से नागभीड़ जा रहे थे इसी दौरान उनका वाहन विपरीत दिशा से आ रही एक निजी यात्री बस से जा टकराया।
उन्होंने बताया कि टक्कर इतनी भीषण थी कि कार सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और उनके शवों को वाहन को काटकर बाहर निकाला गया। उन्होंने बताया कि दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल नौ साल की बच्ची की नागपुर के अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में मौत हो गई। जबकि एक अन्य को नागभिड़ के अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान नागपुर निवासी रोहन विजय राउत (30), ऋषिकेश विजय राउत (28), गीता विजय राउत (50), सुनीता रूपेश फेंडर (40), प्रभा शेखर सोनवणे (35), लखनी (भंडारा) और यामिनी फेंडर (9) के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने बस चालक को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की आगे की जांच कर रही है।