भीषण सड़क हादसा: तमिलनाडु में निजी बस ने खड़ी बस को मारी टक्कर, 3 लोगों की मौत, 15 यात्री घायल
punjabkesari.in Sunday, Jan 25, 2026 - 01:31 PM (IST)
नेशनल डेस्क: तमिलनाडु में मदुरै के मेलूर के पास रविवार तड़के एक निजी बस के दूसरी खड़ी बस से टकरा जाने से दो महिलाओं समेत तीन लोगों की मौत हो गयी और 15 से अधिक अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। यह दुर्घटना त्रिची-मदुरै राष्ट्रीय राजमार्ग पर पल्लापत्ती में हुई, जो कोट्टमपत्ती पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत आता है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, चेन्नई से मदुरै आ रही एक निजी बस पल्लापत्ती उपनगरीय क्षेत्र में सड़क किनारे स्थित एक चाय की दुकान पर रुकी थी।
सूत्रों के अनुसार उसका चालक बस से थोड़ी दूर था, तभी चेन्नई से मार्तंडम जा रही एक अन्य निजी बस के चालक ने वाहन पर से अपना अनियंत्रित खो दिया जिससे वाहन खड़ी बस के पिछले हिस्से से टकरा गया। सूत्रों ने बताया कि इस टक्कर के परिणामस्वरूप तीन यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गयी। सूत्रों ने बताया कि उनकी पहचान कनगरंजितम (65), सुदर्शन (23) और एक अज्ञात महिला यात्री के रूप में की गयी है। सूत्रों ने बताया कि दोनों बसों में सवार 15 से अधिक यात्री घायल हो गए।
सूत्रों ने बताया कि स्थानीय निवासी घटनास्थल पर पहुंचे और बचाव कार्य में सहायता की। सूत्रों ने बताया कि घायलों को एम्बुलेंस और निजी वाहनों द्वारा मेलूर और मदुरै के सरकारी अस्पतालों में इलाज के लिए ले जाया गया। सूचना मिलते ही मेलूर के पुलिस उपाधीक्षक शिवकुमार के नेतृत्व में एक पुलिस दल और कोट्टमपत्ती थाने के कर्मी बचाव कार्यों की निगरानी करने और राजमार्ग यातायात को सुचारू करने के लिए घटनास्थल पर पहुंचे। इस संबंध में एक मामला दर्ज कर लिया गया है और यह पता लगाने के लिए जांच की जा रही है कि क्या यह दुर्घटना चालक को झपकी आने या तेज गति के कारण हुई।
