महिला समेत 6 लोगों की दर्दनाक मौत... 3 अन्य घायल, सड़क पर मची चीख-पुकार

punjabkesari.in Saturday, Jan 24, 2026 - 09:31 PM (IST)

नेशनल डेस्क: गुजरात के बनासकांठा जिले से शनिवार शाम एक दिल दहला देने वाली सड़क दुर्घटना की खबर सामने आई है। अबू–पालनपुर राजमार्ग पर तेज रफ्तार ट्रक और एक स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (SUV) की आमने-सामने की टक्कर में एक महिला सहित छह लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

पुलिस के मुताबिक यह हादसा शाम करीब 7 बजे इकबालगढ़ गांव के पास हुआ। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि गुजरात से राजस्थान की ओर जा रहा एक ट्रक अचानक डिवाइडर पार कर विपरीत दिशा में आ गया और सामने से आ रही एसयूवी से टकरा गया। टक्कर इतनी भीषण थी कि एसयूवी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

इलाज के लिए जा रहे थे, रास्ते में उजड़ गया परिवार

अमीरगढ़ पुलिस थाने के निरीक्षक पी. डी. गोहिल ने बताया कि एसयूवी में सवार सभी लोग राजस्थान के रहने वाले थे और एक मरीज के इलाज के लिए पालनपुर जा रहे थे। इकबालगढ़ के पास ट्रक से हुई टक्कर के बाद एसयूवी सड़क पर पलट गई।

इस दर्दनाक हादसे में एक महिला समेत छह लोगों की जान चली गई, जबकि वाहन में सवार एक महिला और दो पुरुष गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को तत्काल नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।

हादसे के बाद फरार हुआ ट्रक चालक

पुलिस के अनुसार, दुर्घटना के तुरंत बाद ट्रक चालक वाहन को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और फरार चालक की तलाश के लिए टीम गठित की गई है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि हादसा तेज रफ्तार, लापरवाही या किसी तकनीकी खामी की वजह से हुआ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News