ओडिशा में बिना इंजन के दौड़ पड़े मालगाड़ी के छह डिब्बे

punjabkesari.in Sunday, Apr 15, 2018 - 04:51 PM (IST)

नेशनल डेस्क: ओडिशा के बालेश्वर जिले में कोयले से लदी मालगाड़ी के छह डिब्बे बिना इंजन के दो किलोमीटर तक पटरी पर दौड़ पड़े। रेलवे के एक अधिकारी के अनुसार घटना शनिवार रात खांटापाड़ा और भानगा के बीच उस वक्त हुई जब धमारा से जमशेदपुर जा रही मालगाड़ी के छह डिब्बों को बाकी ट्रेन से अलग किया गया और यह छह डिब्बे बिना इंजन के चलते रहे। रेलवे अधिकारियों की सूझबूझ से बड़ा हादसा होते ​होते टल गया। 

बालेश्वर रेलवे स्टेशन के प्रबंधक भगवत दास ने बताया कि कुछ यांत्रिक गड़बड़ी के कारण पिछले छह डिब्बों को ट्रेन से अलग किया गया। गड़बड़ी को तुरंत दूर कर लिया गया। ऐहतियाती तौर पर लाइन पर करीब दो घंटे तक ट्रेनों का आवागमन नियंत्रित किया गया। उन्होंने बताया कि अलग हुए डिब्बों को लाने और ट्रेन में उन्हें जोडऩे के लिए एक इंजन भेजा गया। बता दें कि सात अप्रैल की रात अहमदाबाद - पुरी एक्सप्रेस की 22 बोगियां बोलांगीर जिले में टिटिलागढ़ से कालाहांडी जिले के केसिंगा के बीच 13 किलोमीटर तक बिना इंजन के चलती रहीं । घटना के वक्त ट्रेन में सैंकड़ों लोग सवार थे।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News