Delhi में प्रदूषण से बिगड़े हालात, MCD के दफ्तरों का बदला समय, 8.30 बजे खुलेंगे ऑफिस

punjabkesari.in Monday, Nov 18, 2024 - 06:32 PM (IST)

नई दिल्लीः दिल्ली में प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है। दिल्ली सरकार प्रदूषण को देखते हुए लगातार एतिहायत तौर पर फैसले ले रही है। दिल्ली में सोमवार से GRAP-4 लागू हो गया है। इस बीच दिल्ली एमसीडी ने बड़ा फैसला लिया है। दिल्ली एमसीडी दफ्तर कल यानी मंगलवार से सुबह 8.30 बजे खुलेंगे।

सुप्रीम कोर्ट ने दिए GRAP-4 लागू करने के निर्देश
प्रदूषण में चिंताजनक वृद्धि रोकने के लिए कड़े कदम उठाने में विलंब पर नाराजगी जाहिर करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली-एनसीआर (राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र) राज्यों को ग्रैप-4 के तहत प्रतिबंध लागू करने के लिए तुरंत टीम गठित करने का सोमवार को निर्देश दिया और कहा कि एक्यूआई (वायु गुणवत्ता सूचकांक) 450 से नीचे होने पर भी ये प्रतिबंध लागू रहेंगे।

जस्टिस अभय एस ओका और जस्टिस ऑगस्टीन जॉर्ज मसीह की पीठ ने कहा कि यह सुनिश्चित करना सभी राज्यों का संवैधानिक कर्तव्य है कि हर नागरिक प्रदूषण मुक्त वातावरण में रहे। पीठ ने कहा, ‘‘हम AQI का स्तर 450 से नीचे जाने की स्थिति में भी ग्रैप के चौथे चरण के तहत प्रतिबंधों को जारी रखने का निर्देश देते हैं।'' उसने सभी दिल्ली-एनसीआर राज्यों से 12वीं तक की कक्षाएं आयोजित करने के संबंध में तुरंत निर्णय लेने को कहा और एक ऐसा तंत्र स्थापित करने का निर्देश दिया, जिसके जरिए चरणबद्ध प्रतिक्रिया कार्य योजना (ग्रैप) के चौथे चरण के तहत प्रतिबंधों के उल्लंघन के संबंध में शिकायतें की जा सकें। 

14 फ्लाइट्स जयपुर और देहरादून डायवर्ट
खराब मौसम में निम्न दृश्यता के कारण दिल्ली हवाई अड्डे पर 14 उड़ानों का मार्ग परिवर्तित किया गया जबकि कई उड़ानों में देरी हुई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि दिल्ली में खराब मौसम के कारण दृश्यता घट गयी जिसके चलते विमानों के परिचालन पर इसका असर पड़ा। एयरइंडिया, ‘स्पाइसजेट' और ‘इंडिगो' जैसे एयरलाइन ने ‘एक्स' के माध्यम से यात्रियों को सूचित किया कि प्रदूषण के उच्च स्तर से जूझ रही राष्ट्रीय राजधानी में निम्न दृश्यता के कारण उड़ानें प्रभावित हो सकती हैं। अधिकारी ने बताया कि सुबह साढ़े आठ बजे और दोपहर तीन बजे के बीच 14 उड़ानों में से 13 को जयपुर और एक को देहरादून की ओर मोड़ दिया गया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Related News