जान गंवाने वाले कोरोना योद्धाओं को दिल्ली सरकार का सलाम, सिसोदिया ने परिवार वालों को सौंपी 1 करोड़ की राशि

punjabkesari.in Wednesday, Jan 18, 2023 - 03:21 PM (IST)

नेशनल डेस्क: दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बुधवार को अरुण कुमार रक्षित के परिवार के सदस्यों को एक करोड़ रुपये की अनुग्रह राशि सौंपी। रक्षित दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन के विशेष कार्याधिकारी (ओएसडी) थे और उनकी कोविड महामारी की दूसरी लहर के दौरान मृत्यु हो गई थी। रक्षित ने कोविड के दौरान काफी कार्य किया, अस्पतालों के साथ समन्वय किया और लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं समय पर दिलाने में मदद की।
 

सिसोदिया ने अनुग्रह राशि सौंपते हुए कहा, ‘‘दिल्ली के कोविड योद्धाओं ने महामारी के दौरान नि:स्वार्थ भाव से काम किया और अपनी जान की परवाह किए बिना मानवता और समाज की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दी।'' उन्होंने कहा, ‘‘हम अपने कोविड योद्धाओं के बलिदान को कभी नहीं भूलेंगे। यह हमारा वादा है कि दिल्ली सरकार हमेशा हर संकट में उनके परिवारों के साथ खड़ी रहेगी।''

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि कितनी भी राशि कोविड योद्धाओं के जीवन की हानि की भरपाई नहीं कर सकती, लेकिन 'सम्मान राशि' उनके परिवारों को सम्मानित जीवन जीने में मदद करेगी। सिसोदिया ने कहा, ‘‘यह योजना कोविड योद्धाओं के परिवारों को भी यह विश्वास दिलाती है कि सरकार और समाज हमेशा उनके साथ है।'' दिल्ली सरकार ने 73 कोविड योद्धाओं के परिवारों को एक एक करोड़ रुपये की अनुग्रह राशि देने की मंजूरी दी है। 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Related News