Train Caught Fire: ट्रेन में मची भगदड़: लुधियाना से दिल्ली जा रही गरीब रथ एक्सप्रेस में लगी आग, यात्रियों में मचा हड़कंप

punjabkesari.in Saturday, Oct 18, 2025 - 12:08 PM (IST)

नेशनल डेस्क:  पंजाब के सरहिंद रेलवे स्टेशन के पास एक बड़े हादसे से बाल-बाल बचा गया, जब लुधियाना से दिल्ली जा रही गरीब रथ एक्सप्रेस में अचानक आग लग गई। घटना से यात्रियों में भारी दहशत फैल गई, लेकिन समय रहते सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। बोगी संख्या 19 से उठते धुएं ने पूरे ट्रेन में अफरा-तफरी मचा दी, जिसके बाद यात्रियों ने तत्परता दिखाते हुए इमरजेंसी चेन खींचकर ट्रेन को रुकवाया।

धुंआ उठा, फिर दिखीं लपटें – यात्रियों में मचा हड़कंप
 सुबह करीब 7 बजे जब ट्रेन सरहिंद स्टेशन पार कर रही थी, तभी एक कोच से अचानक धुंआ उठता दिखा। कुछ ही पलों में धुएं के साथ आग की लपटें भी नजर आने लगीं। कोच में सवार कई यात्री, जिनमें व्यापारियों की संख्या अधिक थी, तुरंत हरकत में आए और ट्रेन रोक दी। ट्रेन के पायलट और स्टाफ ने बिना देरी किए सभी यात्रियों को ट्रेन से बाहर निकलने के निर्देश दिए।

यात्रियों की सतर्कता से बची जानें
इस दौरान यात्रियों ने खुद मोर्चा संभालते हुए न केवल अपने बच्चों और सामान को संभाला, बल्कि दूसरों को भी उतरने में मदद की। कुछ स्थानीय लोग भी घटनास्थल पर पहुंचे और राहत कार्य में हिस्सा लिया। आग ने जिस तरह से तेजी पकड़ी, उससे साफ है कि यदि यात्रियों ने देरी की होती तो स्थिति और गंभीर हो सकती थी।

फायर ब्रिगेड और सुरक्षा बलों ने किया रेस्क्यू
घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे के अधिकारी, जीआरपी, आरपीएफ और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई। आग पर कुछ ही समय में काबू पा लिया गया। रेलवे के अनुसार, सभी यात्री सुरक्षित हैं और किसी के गंभीर रूप से घायल होने की पुष्टि नहीं हुई है। हालांकि, कुछ लोगों को ट्रेन से उतरते समय हल्की चोटें आईं, जिन्हें प्राथमिक इलाज दिया गया।

प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट की आशंका
रेलवे की शुरुआती जांच में घटना के पीछे शॉर्ट सर्किट को संभावित कारण बताया जा रहा है, लेकिन तकनीकी जांच अभी जारी है। रेलवे इंजीनियरों की टीम घटनास्थल पर मौजूद है और पूरी जांच कर रही है कि आखिर यह हादसा कैसे हुआ।

यात्रियों को वैकल्पिक व्यवस्था से भेजा जाएगा
जिस कोच में आग लगी थी, वह ट्रेन नंबर 12204 अमृतसर-सहरसा गरीब रथ एक्सप्रेस का हिस्सा था। रेलवे ने यात्रियों के लिए वैकल्पिक ट्रेनों की व्यवस्था की है और उन्हें उनके गंतव्य तक सुरक्षित पहुंचाने की पूरी जिम्मेदारी ली है।

रेल मंत्री कार्यालय की नजर
घटना के बाद रेलवे मंत्रालय की ओर से बयान जारी कर बताया गया कि ट्रेन स्टाफ ने समय पर सूचना दी और राहत कार्य में कोई कमी नहीं रखी गई। मंत्रालय ने साथ ही यह भी कहा है कि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचने के लिए सख्त उपाय किए जाएंगे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anu Malhotra

Related News