सिद्धरमैया उत्तरी कर्नाटक और शिवकुमार दक्षिणी कर्नाटक की अलग-अलग यात्रा करेंगे

punjabkesari.in Thursday, Feb 02, 2023 - 07:40 PM (IST)

नेशनल डेस्क : कर्नाटक में विपक्ष के नेता सिद्धरमैया और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डी के शिवकुमार विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी की ‘प्रजा ध्वनि यात्रा' के तहत शुक्रवार से अलग अलग बस से यात्रा पर निकल रहे हैं। इससे पहले दोनों ने उसके प्रथम चरण में एक साथ प्रदेश की यात्रा की थी। सिद्धरमैया की अगुवाई वाली कांग्रेस के नेताओं की टीम उत्तरी कर्नाटक के विधानसभा क्षेत्रों में जाएगी जबकि शिवकुमार की अगुवाई वाला दल दक्षिणी कर्नाटक के जिलों को मथेगा।

उत्तरी कर्नाटक में लोकप्रिय बताये जा रहे पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धरमैया बीदर जिले के बसावकल्याण से पार्टी के 35 नेताओं की टीम के साथ बस से यात्रा पर निकलेंगे। वह पहले ‘अनुभव मंटपा' जायेंगे जहां जनसभा को संबोधित करने से पहले 12 वीं सदी के समाज सुधारक बसवेश्वर की प्रतिमा पर उनके द्वारा माल्यार्पण करने की संभावना है। यह यात्रा 18 फरवरी तक चलेगी और इस बीच में वह अन्य कार्यक्रमों एवं विधानसभा सत्र में हिस्सा लेने के लिए अवकाश भी लेंगे। वह इस यात्रा के दौरान बीदर, कलबुर्गी, विजयपुरा, बागलकोटे, हुब्बली, धारवाड़ एवं कोप्पल जिलों के विधानसभा क्षेत्रों से गुजरेंगे।

शिवकुमार पार्टी के 54 नेताओं के साथ तीन से नौ फरवरी तक बस से यात्रा करेंगे। वह प्रसिद्ध कुरुडमाले महा गणपति मंदिर में पूजा-अर्चना करने के उपरांत कोलार जिले के मालबुगल से यात्रा आरंभ करेंगे। वह कोलार, चित्रदुर्ग, बेंगलुरु ग्रामीण एवं शिवमोगा जिलों के विधानसभा क्षेत्रों में जायेंगे।

शिवकुमार वोक्कलिगा समुदाय से आते हैं जो राज्य के दक्षिण जिलों के कई हिस्सों में प्रभावशाली समुदाय है। कांग्रेस ने इससे पहले 11 जनवरी को ‘प्रजा ध्वनि यात्रा' का पहला चरण शुरू किया था। तब सिद्धरमैया एवं शिवकुमार ने साथ मिलकर 29 जनवरी तक राज्य में यात्रा की थी। दोनों ही नेता कांग्रेस के सत्ता में आने की स्थिति में मुख्यमंत्री की कुर्सी के आकांक्षी हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News