सिद्धरमैया ने PM मोदी को दिया हाथी, बोले-कर्नाटक में ऑल इज वेल...राजनाथ सिंह से की यह मांग

punjabkesari.in Thursday, Aug 03, 2023 - 02:26 PM (IST)

नेशनल डेस्क: कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से यहां शिष्टाचार मुलाकात की। वह संसद भवन में प्रधानमंत्री से मिले। इसी साल मई में कर्नाटक का मुख्यमंत्री बनने के बाद प्रधानमंत्री के साथ उनकी यह पहली मुलाकात है। प्रधानमंत्री कार्यालय ने मोदी के साथ सिद्धरमैया की मुलाकात की तस्वीर ट्विटर पर साझा की है। मुलाकात के दौरान सिद्धरमैया ने पीएम मोदी को उपहार को तौर पर कर्नाटक की नक्शकारी से बना हुआ हाथी दिया। उन्होंने राजनाथ सिंह और निर्मला सीतारमण को भी उपहार में हाथी दिया।

PunjabKesari

प्रधानमंत्री से मिलने के बाद कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की और उनसे आग्रह किया कि इस साल 15-24 अक्तूबर को आयोजित दशहरा उत्सव के दौरान भारतीय वायुसेना की ओर से एयर शो का आयोजन किया जाए।

PunjabKesari

सिद्धरमैया ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से भी मुलाकात की और उनके साथ कर्नाटक से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की। कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से भी मुलाकात की। संसद परिसर में पत्रकारों के सवालों के जवाब में सिद्धरमैया ने कहा कि उनके और उप मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार के बीच कोई मतभेद नहीं है। साथ ही उन्होंने कहा कि कर्नाटक में सब ठीक चल रहा है और हमारी सरकार लोगों के विकास के लिए काम कर रही है।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Related News