क्या यह रेवड़ी कल्चर नहीं है? LPG के दाम में कटौती करने पर सिब्बल ने साधा पीएम मोदी पर निशाना

punjabkesari.in Wednesday, Aug 30, 2023 - 03:45 PM (IST)

नेशनल डेस्क: राज्यसभा सदस्य कपिल सिब्बल ने केंद्र द्वारा एलपीजी के दाम में कटौती किए जाने को लेकर बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि क्या यह ‘रेवड़ी कल्चर' नहीं है ? सरकार ने मंगलवार को घरेलू रसोई गैस की कीमतों में 200 रुपये प्रति सिलेंडर की कटौती की घोषणा की। 

क्या यह ‘रेवड़ी कल्चर' नहीं है ?
कपिल सिब्बल ने ‘एक्स' पर किए गए पोस्ट में कहा, ‘‘प्रधानमंत्री जी: उज्ज्वला के लिए 400 रुपए की राहत 'रेवड़ी कल्चर' नहीं है? मुझे लगता है कि यह गरीब परिवारों के लिए है। खुशी है कि आपने उन्हें याद किया है। मुझे यकीन है कि 2024 के करीब आने पर आप उनके बारे में और सोचेंगे।'' उन्होंने कहा, ‘‘जब विपक्षी दल लोगों को राहत देते हैं तो यह 'रेवड़ी कल्चर' बन जाता है! जय हो!'' 

इससे पहले कांग्रेस ने घरेलू रसोई गैस की कीमत में प्रति सिलेंडर 200 रुपए की कमी के फैसले को लेकर बुधवार को दावा किया कि केंद्र सरकार ने पिछले नौ वर्षों में एलपीजी के दाम में 185 प्रतिशत की वृद्धि की और अब सिर्फ 17.5 प्रतिशत की कमी की है। कांग्रेस पार्टी प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने एक वीडियो जारी कहा, ‘‘यह ‘इंडिया' की ताक़त है कि रसोई गैस के दाम में आग लगाने वाले अब दाम घटाने को मजबूर हैं।''

नौ वर्षों में 185 प्रतिशत की वृद्धि की
उन्होंने दावा किया कि इस सरकार ने पिछले 9.5 वर्ष में ईंधन पर कर बढ़ाकर 30 लाख करोड़ की मुनाफ़ाख़ोरी की है। कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा, ‘‘ख़रीद की क्षमता के अनुसार, दुनिया में सबसे महंगी रसोई गैस भारत में बिकती है। देश में रसोई गैस के दाम वर्ष 2014 में 400 रुपए प्रति सिलेंडर थे जो 2023 में 1140 रुपए हो गए। सरकार ने दाम में नौ वर्षों में 185 प्रतिशत की वृद्धि की। अब अगस्त 2023 में रसोई गैस दाम 17.5 प्रति घटाए गए।''

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Related News