सीजफायर के बाद कपिल सिब्बल का बड़ा बयान: कहा- युद्धविराम पर मोदी सरकार दे जवाब, नहीं तो...

punjabkesari.in Sunday, May 11, 2025 - 03:25 PM (IST)

नेशनल डेस्क: भारत और पाकिस्तान के बीच हुए हालिया सीजफायर पर राज्यसभा सांसद और वरिष्ठ कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने सरकार को घेरते हुए कई सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि युद्धविराम के बारे में कई बिंदुओं पर स्पष्टीकरण की आवश्यकता है। कपिल सिब्बल ने संसद के विशेष सत्र की मांग करते हुए यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इन सवालों का जवाब देना चाहिए और इस मुद्दे पर सर्वदलीय बैठक बुलानी चाहिए।

कपिल सिब्बल का बयान
कपिल सिब्बल ने शनिवार को सीजफायर के बाद सरकार की स्थिति पर सवाल उठाया और कहा कि सरकार को यह स्पष्ट करना चाहिए कि युद्धविराम कैसे और क्यों हुआ। उन्होंने कहा, "हम जल्द से जल्द संसद का विशेष सत्र बुलाए जाने की मांग करते हैं, क्योंकि इस समय देश के सामने कई गंभीर सवाल खड़े हैं, जिनका उत्तर सरकार को देना चाहिए।" उनका कहना था कि यदि सत्र नहीं बुलाया गया तो स्थिति आगामी विंटर सत्र तक जटिल हो सकती है।

कपिल सिब्बल की मांग: सर्वदलीय बैठक बुलाई जाए
कपिल सिब्बल ने इस मुद्दे पर एक सर्वदलीय बैठक बुलाने की भी मांग की। उन्होंने कहा, "प्रधानमंत्री को इस बैठक में सभी विपक्षी दलों के नेताओं के सवालों का जवाब देना चाहिए।" उनका मानना है कि यह मुद्दा न केवल पाकिस्तान के साथ युद्धविराम से संबंधित है, बल्कि यह सुरक्षा, कूटनीति और भारत के विदेश नीति के बड़े प्रश्नों से भी जुड़ा हुआ है।

 

सीजफायर के पीछे के सवाल
कपिल सिब्बल ने यह सवाल उठाया कि युद्धविराम क्यों हुआ और क्या इसके पीछे कोई गुप्त समझौता है। उन्होंने यह भी कहा कि सेना ने पाकिस्तान के खिलाफ जबरदस्त जवाबी कार्रवाई की थी और अब सीजफायर के बाद इस पर स्पष्टीकरण की आवश्यकता है। उनका कहना था कि, "सेना ने पाकिस्तान के आतंकवादी कैंपों पर हमला किया और लाहौर, रावलपिंडी के सैन्य क्षेत्रों में घुसकर कार्रवाई की।"

प्रधानमंत्री का आचरण संदिग्ध
कपिल सिब्बल ने कहा कि यह दुर्लभ स्थिति है जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऐसे महत्वपूर्ण मुद्दे पर कोई स्पष्टता नहीं दे रहे हैं। उन्होंने यह भी याद दिलाया कि 26 निर्दोष नागरिकों की हत्या के बाद भी प्रधानमंत्री ने ऑल पार्टी मीटिंग में भाग नहीं लिया। यह भी कहा गया कि पहलगाम हमले से पहले प्रधानमंत्री को वहां जाने का अवसर था, लेकिन उन्होंने यह यात्रा रद्द कर दी।

अमेरिका और चीन के साथ संवाद पर सवाल
कपिल सिब्बल ने यह भी सवाल किया कि क्या भारत और पाकिस्तान के बीच बातचीत के दौरान अमेरिका और चीन की भूमिका थी। उन्होंने कहा, "ट्रंप रोज मीडिया के सवालों का जवाब देते हैं, लेकिन भारत सरकार से इस मामले में पूरी जानकारी नहीं मिल रही है। अमेरिका और चीन के साथ क्या बातचीत हुई, यह हमें बताया नहीं गया।" उनका कहना था कि दोनों देशों के डीजीएमओ (DGMO) के बीच होने वाली बैठक की जानकारी भी सार्वजनिक करनी चाहिए।

कपिल सिब्बल की अंतिम अपील
कपिल सिब्बल ने कहा, "हम आलोचना नहीं करेंगे, लेकिन हम सिर्फ विशेष सत्र और सर्वदलीय बैठक की मांग कर रहे हैं। हम सभी विपक्षी दलों से अपील करते हैं कि जब तक प्रधानमंत्री इस बैठक में शामिल नहीं होते, तब तक हम उस बैठक में शामिल नहीं होंगे।"

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Rahul Rana

Related News