पोस्टमार्टम में बड़ा खुलासा, आरोपी आफताब ने आरी से किए थे श्रद्धा के 35 टुकड़े

punjabkesari.in Saturday, Jan 14, 2023 - 09:49 AM (IST)

नई दिल्ली: दिल्ली का अब तक का सबसे सनसनीखेज मामला श्रद्धा हत्याकांड में एक बड़ी  जानकारी सामने आई है।  पुलिस ने श्रद्धा वालकर की 23 हड्डियों का पोस्टमार्टम विश्लेषण (एनालिसिस) करवाया जिसमें पता चला कि हड्डियों को आरी से काटा गया था। इस मामले में  दिल्ली पुलिस जनवरी के आखिरी हफ्ते में साकेत कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर सकती है। पुलिस के मुताबिक, श्रद्धा की हड्डियों में भी इसी प्रकार के निशान पाए गए हैं। ऐसे में डॉक्टरों ने सभी हड्डियों का विश्लेषण करने के बाद माना है कि पूरा शव आरी से ही काटा गया है।

बता दें कि इससे पहले पुलिस ने महरौली और गुरुग्राम में अलग अलग जगह से बरामद की गई हड्डियों का डीएनए भी कराया जिसमें इन हड्डियों की डीएनए रिपोर्ट का श्रद्धा के पिता के डीएनए से मैच भी हो गया।  पुलिस के मुताबिक फ्लैट में मिले खून के धब्बों के डीएनए से भी हड्डियों के डीएनए को मैच कराया गया है।

गौरलतब है कि आफताब ने 10 मई को लिव इन पार्टनर श्रद्धा की हत्या कर दी थी। इसके बाद उसने अगले दो दिनों तक शव के आरी के साथ 35 टुकड़े किए और फिर लगातार अगले 18 दिनों में उसने अलग अलग स्थानों पर शव के टुकड़ों फेंक दिया।  इस मामले में आरोपी आफताब को पुलिस ने 26 नवंबर को गिरफ्तार किया था। तब से वह न्यायिक हिरासत में है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News