सीमा हैदर के वकील एपी सिंह का सनसनीखेज खुलासा, बच्चों को टुकड़ों में काट दिया जाएगा...

punjabkesari.in Saturday, Apr 26, 2025 - 08:50 AM (IST)

नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के रिश्तों में एक बार फिर तल्खी आ गई है। केंद्र सरकार ने पाकिस्तान के नागरिकों को लेकर सख्त रुख अपनाते हुए उनके वीजा रद्द करने का आदेश जारी कर दिया है। इसी बीच सबकी नजरें एक बार फिर उस महिला पर टिक गई हैं, जिसने बॉर्डर लांघकर भारत को अपना घर बना लिया - सीमा हैदर।

सीमा को मिली धमकी, डर में जी रही है परिवार

सीमा हैदर के वकील एपी सिंह ने सनसनीखेज खुलासा किया है कि सीमा, उसके पति सचिन मीना और बच्चों को जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। बताया जा रहा है कि पाकिस्तान की ओर से संदेश भेजे जा रहे हैं कि उन्हें और उनके बच्चों को “टुकड़ों में काट दिया जाएगा।” इतना ही नहीं, वकील को खुद भी धमकी भरे कॉल्स आ रहे हैं।

गुलाम हैदर ने दी चुनौती

इस पूरे मामले के बीच सीमा का पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर भी सामने आया है। उसने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर कहा कि सीमा डर के साए में जी रही है और वह उसे पाकिस्तान वापस लाने के लिए अपनी आखिरी सांस तक लड़ता रहेगा। गुलाम ने दावा किया कि सीमा को भारत में सुरक्षित नहीं माना जा सकता।

नागरिकता की गुहार

वकील एपी सिंह ने साफ कहा है कि सीमा अब पाकिस्तान की नहीं रही। उन्होंने बताया कि:

  • सीमा ने हिंदू धर्म अपनाया है

  • वो नेपाल के रास्ते भारत आईं और यहां सचिन मीना से शादी की

  • अब उनके यहां एक बेटी भी है - भारती मीना

उन्होंने भारत के राष्ट्रपति और उत्तर प्रदेश सरकार से अपील की है कि सीमा को भारतीय नागरिकता दी जाए, ताकि वह अपने परिवार के साथ सम्मानपूर्वक भारत में रह सके।

 दस्तावेज पूरे, कानून का पालन

वकील का दावा है कि सीमा के पास सारे जरूरी दस्तावेज हैं, और उसने शरणार्थी के रूप में भारत में निवास की अनुमति ली है। वह भारतीय कानूनों का पालन करती है और किसी भी जांच में सहयोग को तैयार है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News