शिवसेना के बागी विधायक बालाजी किनिकर को मिली जान से मारने की धमकी

punjabkesari.in Thursday, Jun 30, 2022 - 08:45 AM (IST)

ठाणे: एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में शिवसेना के बागी विधायक खेमे में शामिल अंबरनाथ से विधायक बालाजी किनिकर को जान से मारने की धमकी मिली है, जिसके बाद मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

दिन में पहले ठाणे जिले के अंबरनाथ में किनिकर के कार्यालय में गुमनाम पत्र प्राप्त हुआ।पुलिस के एक अधिकारी ने पत्र के हवाले से कहा कि इसमें आरोप लगाया गया है कि किनिकर अंबरनाथ में शिवसैनिकों को ''परेशान'' कर रहे हैं और इसलिए एक दिन उन्हें जान से मार दिया जाएगा।

पत्र प्राप्त करने वाले किनिकर के निजी सहायक ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है, जिसके बाद मामले की जांच की जा रही है। इस बीच, अंबरनाथ में किनिकर को ''विश्वासघाती'' बताने वाले पोस्टर सामने आए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News