बिना गांधीजी और गवर्नर के साइन वाला यह ''अनोखा'' नोट, अभी भी बाजार में मौजूद! आप जानते हैं इस ''बागी'' नोट के बारे में?

punjabkesari.in Friday, Dec 19, 2025 - 06:37 PM (IST)

नेशनल डेस्क: कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने हाल ही में केंद्र सरकार को चुनौती देते हुए कहा था कि 'अगर हिम्मत है तो नोटों से महात्मा गांधी की तस्वीर हटाकर दिखाओ'। हालांकि भारतीय मुद्रा का इतिहास और वर्तमान नियम कुछ और ही कहानी बयां करते हैं। सच तो यह है कि भारत में आज भी एक ऐसा नोट मौजूद है, जिस पर न तो राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की तस्वीर है और न ही उस पर RBI गवर्नर के साइन होते हैं। इसके बावजूद यह नोट पूरी तरह से वैध है और इसे लेने से कोई मना नहीं कर सकता। यह खास नोट 1 रुपये का है।

ये भी पढ़ें- Most Liked Tweets OF PM Modi: X पर भी किंग बने PM मोदी, ये 8 ट्वीट हुए सबसे ज्यादा वायरल, इस ट्वीट ने तोड़े रिकॉर्ड

क्यों अलग है 1 रुपये का नोट? 

भारतीय मुद्रा प्रणाली में 1 रुपये का नोट हमेशा से 'अपवाद' रहा है। इसके पीछे के प्रमुख कारण इस प्रकार हैं:

जारी करने वाली अथॉरिटी: ₹5 से ₹500 तक के नोट RBI द्वारा जारी किए जाते हैं, लेकिन 1 रुपये का नोट भारत सरकार (वित्त मंत्रालय) द्वारा जारी किया जाता है। चूँकि यह सरकार द्वारा जारी होता है, इसलिए इस पर RBI गवर्नर के नहीं, बल्कि वित्त सचिव (Finance Secretary) के हस्ताक्षर होते हैं।

ये भी पढ़ें- Potato Adulteration: आपकी रसोई में आलू के तौर पर ‘जहर’ तो नहीं मौजूद? घर पर 1 मिनट में ऐसे करें पहचान

डिजाइन और गांधी सीरीज: 1996 में जब 'महात्मा गांधी सीरीज' के नोट अनिवार्य किए गए, तब 1 रुपये का नोट इस नियम से बाहर रहा। इस पर गांधीजी के बजाय अशोक स्तंभ और सिक्कों के प्रतीकों वाली डिजाइन ही बरकरार रही।

2 रुपये का नोट और लीगल टेंडर का सच

1 रुपये के साथ-साथ 2 रुपये का नोट भी लंबे समय तक बिना गांधीजी की तस्वीर के (अशोक स्तंभ और टाइगर की फोटो के साथ) बाजार में रहा। हालांकि कुछ विशेष सीरीज में गांधीजी की फोटो देखी गई। वर्तमान स्थिति यह है:

  • छपाई का स्टेटस: 1 और 2 रुपये के नोटों की नई छपाई अब बंद हो चुकी है, क्योंकि सरकार सिक्कों को बढ़ावा दे रही है।
  • वैधता (Legal Tender): पुराने 1 और 2 रुपये के नोट आज भी पूरी तरह वैध हैं। अगर आपके पास ये नोट हैं, तो आप बाजार में इनका इस्तेमाल बेझिझक

सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News