महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले शिवसेना की बड़ी मांग- आदित्य ठाकरे को बनाया जाए CM

punjabkesari.in Thursday, Jun 13, 2019 - 04:28 PM (IST)

मुंबईः महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा के सहयोगी दल शिवसेना ने बड़ी मांग रखी है। शिवसेना नेता संजय राउत ने मांग रखी कि आदित्य ठाकरे को महाराष्ट्र का सीएम बनाया जाए। राउत ने कहा कि इस बार कमान युवा शख्स को मिलनी चाहिए। आदित्य ठाकरे शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के बेटे हैं। आदित्य पिछले पांच साल से राजनीति में काफी सक्रिय है तो वहीं कुछ सालों पहले उन्हें शिवसेना के नेता के तौर पर पार्टी में नियुक्त किया गया था। साथ ही आदित्य भगवा पार्टी की छात्र इकाई युवा सेना के अध्यक्ष का जिम्मा भी संभालते हैं। उल्लेखनीय है कि सितंबर-अक्तूबर के बीच महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव होने हैं।

पार्टी सूत्रों के मुताबिक आदित्य विधानसभा चुनाव लड़ेंगे और वह कहां से लड़ेंगे इशको लेकर विधानसभा क्षेत्र भी तय किया जा चुका है। महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए लोकसभा चुनाव की तर्ज पर ही दोनों दलों में बराबर-बराबर सीटों पर चुनाव लड़ने को लेकर सहमति बन चुकी है। इससे पहले खबर थी कि महाराष्ट्र में ढाई-ढाई साल का फार्मूला चलेगा, यानि कि ढाई साल के लिए शिवसेना का और ढाई साल के लिए भाजपा का मुख्यमंत्री रहेगा। बता दें कि इससे पहले साल 2014 में भाजपा बराबर सीटों की मांग पर चुनाव लड़ने और ज्यादा सीटें जीतने वाले दल का मुख्यमंत्री बनाने की मांग लेकर अड़ गई थी जिस वजह से राज्य में भाजपा-शिवसेना का 25 साल पुराना गठबंधन टूट गया था। हालांकि लोकसभा चुनाव 2019 से पहले दोनों पार्टियां फिर साथ आ गईं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News