विदेशी मीडिया पर फूटा NSA डोभाल का गुस्सा, बोले- ''ऑपरेशन सिंदूर पर'' भारत को नुकसान का एक भी सबूत है क्या?

punjabkesari.in Friday, Jul 11, 2025 - 07:28 PM (IST)

नेशनल डेस्क: राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल ने शुक्रवार को आईआईटी मद्रास के 62वें दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए विदेशी मीडिया की कड़ी आलोचना की। उन्होंने हाल ही में हुए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की रिपोर्टिंग को पक्षपाती बताया और विदेशी पत्रकारों को चुनौती दी कि वे पाकिस्तान द्वारा भारत को हुए नुकसान का कोई ठोस प्रमाण पेश करें।

डोभाल ने कहा कि विदेशी मीडिया बार-बार कहता रहा कि “पाकिस्तान ने यह किया और वह किया”, लेकिन कोई भी तस्वीर या प्रमाण ऐसा नहीं मिला जिससे यह साबित हो कि भारत के किसी भी बुनियादी ढांचे को नुकसान पहुंचा हो – यहां तक कि कोई एक शीशा भी नहीं टूटा।

पाकिस्तानी हवाई ठिकानों को बना निशाना

डोभाल ने खुलासा किया कि 9 और 10 मई की रात भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान के कई हवाई अड्डों पर हमला किया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के 13 वायुसेना अड्डों जैसे सरगोधा, रहीम यार खान और चकलाला को नुकसान पहुंचाया गया। भारत ने इन हमलों के दौरान चीन द्वारा दी गई वायु रक्षा प्रणाली को भी निष्क्रिय कर दिया।

ब्रह्मोस मिसाइलों से हमला, 23 मिनट में पूरा ऑपरेशन

रक्षा सूत्रों के मुताबिक, भारतीय वायु सेना ने पाकिस्तान की सैन्य क्षमताओं को कमजोर करने के लिए लगभग 15 ब्रह्मोस मिसाइलें दागीं। डोभाल ने बताया कि ऑपरेशन में 23 मिनट लगे और भारत ने सटीक निशाना लगाते हुए 9 आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किया। ये ठिकाने सीमावर्ती क्षेत्रों में नहीं थे, बल्कि पाकिस्तान के अंदर गहराई में स्थित थे।

स्वदेशी तकनीक पर दिया ज़ोर

NSA डोभाल ने भारत की स्वदेशी रक्षा क्षमताओं की सराहना की। उन्होंने कहा,“हमें गर्व है कि ऑपरेशन सिंदूर में ब्रह्मोस, आकाश मिसाइल, रडार सिस्टम और एकीकृत वायु नियंत्रण प्रणाली जैसी स्वदेशी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया।” उन्होंने युवाओं और वैज्ञानिकों से अपील की कि देश को और अधिक स्वदेशी रक्षा तकनीकों की ज़रूरत है।

AI को बताया "गेम चेंजर"

डोभाल ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) को भविष्य का सबसे बड़ा परिवर्तनकारी क्षेत्र बताया। उन्होंने कहा, “AI सिर्फ अनुसंधान में नहीं, बल्कि रक्षा, रोबोटिक्स, वित्त, चिकित्सा, और मशीन लर्निंग जैसे हर क्षेत्र में क्रांति ला सकता है। अगर भारत को नेतृत्व करना है, तो इसे केंद्र में लाना होगा।”

ऑपरेशन सिंदूर क्यों हुआ?

यह कार्रवाई पहलगाम आतंकी हमले के बाद की गई थी, जिसमें निर्दोष लोगों की जान गई थी। इसके जवाब में भारत ने 7 मई को पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में नौ आतंकी ढाँचों को नष्ट किया। पाकिस्तान की जवाबी कार्रवाई के बाद भारत ने 9-10 मई की रात नूर खान एयरबेस सहित कई पाक ठिकानों को भारी नुकसान पहुँचाया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News