पीएम मोदी की अपील पर शेहला रशीद का तंज, भाजपा ने साधा निशाना
punjabkesari.in Friday, Apr 03, 2020 - 11:44 PM (IST)

नेशनल डेस्कः कोरोना वायरस से पूरा देश जूझ रहा है। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस रविवार पांच अप्रैल को रात नौ बजे नौ मिनट के लिए दीया जलाने का आग्रह किया है। पीएम मोदी की इस अपील पर अब सियायस शुरू हो गई है। एनएसआईयू की पूर्व अध्यक्ष शेहला रशीद ने कहा कि मेरे पास टॉर्च नहीं है, मेरे पास मोमबत्ती नहीं है और उस समय मैं खाना बनाने में व्यस्त होती हूं। शेहला ने ट्वीट कर रहा कि सॉरी मोदी जी। मेरे पास टॉर्च नहीं है। मेरे पास मोमबत्ती नहीं है और मैं नौ बजे रात का खाना बनाने में व्यस्त रहूंगी।
इस पर भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने ने पलटवार करते हुए कहा कि कुछ लोगों के पास कागज नहीं है। टॉर्च नहीं है। मोमबत्ती भी नहीं है। मोबाइल का तो सवाल नहीं उठता थोड़ा ईमान है??
इससे पहले कांग्रेस ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह जब राष्ट्र को संबोधित किया तो उम्मीद थी कि वह मनरेगा काडर्धारकों, किसानों, डॉक्टरों तथा स्वास्थ्यकर्मियों के हित में कोई ठोस घोषणा करेंगे लेकिन इन मुद्दों पर चुप्पी साध कर उन्होंने देश की जनता को निराश किया है।
कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेडा ने शुक्रवार को यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि पिछले 10 दिनों मे देश में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति चरमरा गई है और लोगों को पूरी तरह से आवश्यक समान की आपूर्ति नहीं हो पा रही है। उन्होंने कहा कि देश मे जगह जगह ज़रूरी समान की आवाजाही बाधित हो गयी है जिसके कारण कई राज्यों में आवश्यक वस्तुओं की कमी हो रही है। सभी राज्यों की सीमाएं सील है और 60 प्रतिशत ट्रक सड़कों पर नहीं हैं। देश मे करीब सवा सौ करोड़ किराना की दुकानें हैं लेकिन सामान की कमी के कारण मुश्किल से लाख या सवा लाख किराना दुकानें ही खुल पा रही है।