कांग्रेस ने मोदी सरकार पर साधा निशाना, कहा- किसानों की अपीलों को लगातार नजरअंदाज कर रही है केंद्र सरकार
punjabkesari.in Sunday, May 18, 2025 - 06:33 PM (IST)

नेशनल डेस्क: कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने रविवार को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को जन्मदिन की मुबारकबाद देते हुए मोदी सरकार पर कटाक्ष किया और आरोप लगाया कि आंदोलनकारी किसानों की तरफ से धनखड़ द्वारा की जा रही भावुक अपीलों को सरकार लगातार नजरअंदाज कर रही है। धनखड़ राज्यसभा के सभापति भी हैं। उन्होंने 11 अगस्त 2022 को भारत के 14वें उपराष्ट्रपति के रूप में शपथ ली थी। वह रविवार को 74 वर्ष के हो गए। रमेश ने ‘एक्स' पर कहा, “उपराष्ट्रपति एवं राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ आज 74 वर्ष के हो गए।”
उन्होंने कहा, “ इस खुशी के अवसर पर उन्हें शुभकामनाएं देते हुए, यह याद रखना होगा कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है, लेकिन पूरी तरह से आश्चर्यजनक नहीं है कि मोदी सरकार, आंदोलनकारी किसानों की तरफ से उनकी भावुक अपीलों को नजरअंदाज करना जारी रखे हुए है।” इस महीने की शुरुआत में रमेश ने उपराष्ट्रपति की उस टिप्पणी का हवाला देते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधा था, जिसमें धनखड़ ने कहा था कि किसानों को सहायता प्रदान करते समय मुद्रास्फीति पर भी विचार किया जाना चाहिए।
रमेश ने पूछा था कि उन्होंने ऐसा क्यों नहीं किया। धनखड़ ने अमेरिकी पैटर्न के आधार पर किसानों के लिए उर्वरक सब्सिडी में प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण (डीबीटी) की वकालत की थी, और मांग की थी कि विधायकों और सांसदों के वेतन की तरह ही कृषकों को वित्तीय सहायता प्रदान करते समय मुद्रास्फीति को भी ध्यान में रखा जाना चाहिए। इस बीच, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भी उपराष्ट्रपति को उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं दीं। खरगे ने ‘एक्स' पर कहा, "मैं भारत के उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति माननीय जगदीप धनखड़ जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं। ईश्वर उन्हें अच्छा स्वास्थ्य और लंबी आयु प्रदान करे तथा संसदीय लोकतंत्र को बनाए रखने के प्रति उनकी प्रतिबद्धता अटल रहे।"