Shefali Jariwala: शेफाली की मौत के बाद 7 दिन बाद पति पराग ने तोड़ी चुप्पी, पोस्ट में बयां किया वो राज जो किसी को नहीं पता था

punjabkesari.in Friday, Jul 04, 2025 - 01:31 PM (IST)

नेशनल डेस्क। 'कांटा लगा' गाने से घर-घर में पहचान बनाने वाली मशहूर एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला ने 42 साल की उम्र में ही इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। उनकी मौत को एक सप्ताह हो चुका है लेकिन उनके अचानक चले जाने का गम अब भी उनके परिवार के दिलों में ताज़ा है। वहीं शेफाली की मौत के बाद 7 दिन बाद पति पराग त्यागी ने चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने अपनी पोस्ट में वो राज बयां किया है जो किसी को नहीं पता था।

पति ने लिखा इमोशनल नोट

जानकारी के अनुसार गत 27 जून 2025 को शेफाली जरीवाला का निधन हो गया था। उनके निधन से शेफाली के पिता सतीश जरीवाला, माँ सुनीता जरीवाला और पति पराग त्यागी सबसे ज़्यादा टूट गए थे। इन तीनों के आँसू थमने का नाम नहीं ले रहे थे।

 

यह भी पढ़ें: Trump ट्रंप को मिली बड़ी जीत, अमेरिकी संसद ने पास किया 'Big Beautiful Bill', जानें इस टैक्स कटौती बिल की खास बातें

 

अब शेफाली जरीवाला की मौत के 7 दिन बाद उनके पति और एक्टर पराग त्यागी ने पत्नी को याद करते हुए पहला इमोशनल नोट सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इस नोट में पराग त्यागी ने शेफाली जरीवाला को केवल जीवनसाथी नहीं बल्कि "एक आत्मा की रोशनी" बताया है।

बाहर से ग्लैमरस, अंदर से मज़बूत

पराग त्यागी ने अपनी पत्नी शेफाली जरीवाला की मौत के 7 दिन बाद अपने दिल की बात शेयर करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा है: "मेरी परी शेफाली सिर्फ कांटा लगा वाली नहीं बल्कि उससे कहीं ज़्यादा थी। वो बाहर से जितनी ग्लैमरस थी अंदर से उतनी ही मज़बूत और आत्मनिर्भर थी। वो फोकस्ड थी आत्मविश्वासी थी और हर मोर्चे पर प्रेरणा देने वाली थी। अपनी सोच, शरीर और आत्मा के साथ ऐसा रिश्ता रखती थी जो उसे भीड़ से अलग बनाता था।

 

यह भी पढ़ें: शादी के बाद गैर मर्द की टच में आई महिला, चिकनी-चुपड़ी बातों में फंसी, न्यूड तस्वीरें भेजी और फिर ब्लैकमेलिंग के बाद...

 

उन्होंने आगे शेफाली के व्यक्तित्व की परतों को खोलते हुए लिखा, शेफाली महज़ एक कलाकार या पत्नी नहीं थीं। वो एक माँ की तरह सबका ख्याल रखती थी। एक समर्पित बेटी, एक प्यारी पत्नी और हमारे डॉगी सिंबा की ममतामयी माँ। वो एक बहन, मासी और दोस्त के रूप में हमेशा अपने करीबियों के लिए ढाल बनकर खड़ी रही, निस्वार्थ प्रेम, साहस और करुणा के साथ।

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Parag Tyagi (@paragtyagi)

 

अफवाहों से बचने की अपील, एंटी-एजिंग दवाइयों पर उठे सवाल

अपने पोस्ट के अंत में पराग त्यागी ने फैंस और मीडिया से अपील की है कि इस मुश्किल वक़्त में वे अफवाहों और अटकलों में न उलझें। उन्होंने लिखा- दुख में डूबे इस वक़्त में बातें बनाना आसान है। लेकिन शेफाली को उसकी मुस्कान, उसके प्रेम और उसकी उस रोशनी से याद करें जो वो सबकी ज़िंदगी में लेकर आई थी। पराग ने भावुक होकर लिखा- मैं इस पोस्ट को एक प्रार्थना के रूप में देखता हूँ। एक ऐसी जगह जो सिर्फ प्यार, यादों और कहानियों से भरी हो जो उसकी आत्मा को अमर बनाए। तुम अब भी मेरी हो हमेशा रहोगी। तुम्हारी रोशनी कभी बुझ नहीं सकती। अनंत काल तक तुमसे प्यार करता रहूँगा।

 

यह भी पढ़ें: Fake Sim Card: फर्जी सिम कार्ड लेने वालों की अब खैर नहीं! AI करेगा नंबर ब्लॉक, DoT ला रहा सख्त नियम, (VIDEO)

 

शेफाली जरीवाला की मौत ने सबको शॉक्ड कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी मौत का एक संभावित कारण खाली पेट कुछ खास एंटी-एजिंग दवाइयों का सेवन बताया जा रहा है। कुछ रिपोर्ट्स में ये भी दावा किया गया है कि शेफाली लंबे समय से एंटी-एजिंग ट्रीटमेंट ले रही थीं। एक्ट्रेस की मौत के बाद से सोशल मीडिया पर इस ट्रीटमेंट और दवाइयों को लेकर तरह-तरह की बातें की जा रही हैं लेकिन अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News