आखिर इंद्राणी ने बताया शीना बोरा के कातिल का नाम!

punjabkesari.in Tuesday, Mar 08, 2016 - 08:12 AM (IST)

मुंबई: अपनी बेटी शीना बोरा की हत्या के आरोप में इंद्राणी बीते साल अगस्त से लगातार जेल में ही है। बताया जा रहा है कि इंद्राणी ने बायकुला जेल में अपने पति पीटर मुखर्जी से मुलाकात के दौरान बताया कि मुझे फंसाया जा रहा है। मैंने शीना का मर्डर नहीं किया है। शीना का मर्डर मिखाइल ने किया है, मैंने सिर्फ लाश छिपाने में मदद की थी। दोनों के बीच यह बातचीत बीते साल अक्तूबर में हुई थी और यह जानकर पीटर मुखर्जी बेहद हैरान थे।
 

रविवार को पीटर के भाई गौतम मुखर्जी और उनकी बहन शगुन मुखर्जी ने इस बात का खुलासा किया। पीटर को बेवजह केस में घसीटकर जांच एजैंसियों को कुछ नहीं मिलने वाला। उन्होंने कहा कि केस से जुड़े करीब 250 गवाह हैं लेकिन किसी ने भी पीटर पर उंगली नहीं उठाई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News