15 दिन में हुई पैसों की बरसात! सबरीमाला मंदिर ने तोड़ दिए कमाई के सारे रिकॉर्ड, कुल 92 करोड़ का हुआ संग्रह

punjabkesari.in Monday, Dec 01, 2025 - 05:13 PM (IST)

नेशनल डेस्क: भगवान अयप्पा मंदिर ने वार्षिक मंडला-मकरविलक्कु तीर्थयात्रा सीजन के पहले 15 दिनों के दौरान राजस्व में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की है, तथा कुल संग्रह 92 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। त्रावणकोर देवस्वोम बोर्ड (टीडीबी) द्वारा सोमवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, यह पिछले वर्ष की इसी अवधि के दौरान अर्जित 69 करोड़ रुपये की तुलना में 33.33 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है।

PunjabKesari

टीडीबी ने एक बयान में कहा कि राजस्व का एक बड़ा हिस्सा 'अरवाना' की बिक्री से आया, जिसने 47 करोड़ रुपये का योगदान दिया जो पिछले वर्ष के 32 करोड़ रुपये से 46.86 प्रतिशत अधिक है। उन्होंने बताया कि 'अप्पम' की बिक्री से राजस्व 3.5 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले सीजन के समान ही है। 'कणिक्का' (हुंडी संग्रह) में भी वृद्धि हुई, जो 2024 के 22 करोड़ रुपये से 18.18 फीसदी बढ़कर इस सीजन में 26 करोड़ रुपये हो गया। बयान में कहा गया है कि सीजन की शुरुआत से ही पहाड़ी मंदिर में भारी भीड़ देखी गई है और 30 नवंबर तक लगभग 13 लाख तीर्थयात्री सबरीमला के दर्शन कर चुके हैं। मंडला-मकरविलक्कु तीर्थयात्रा सत्र जनवरी 2026 में समाप्त होगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News