विदेशों में भारत का पक्ष रखेंगे 7 सांसद, शशि थरूर भी शामिल

punjabkesari.in Saturday, May 17, 2025 - 11:03 AM (IST)

नेशनल डेस्क. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर उन सात सांसदों में शामिल हैं, जो भारत-पाकिस्तान के बीच हालिया तनाव और इस पर भारत के रुख को लेकर मित्र देशों की सरकारों को जानकारी देंगे। संसदीय कार्य मंत्रालय ने इन सांसदों के नामों की घोषणा की है। यह कदम 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले और भारत की जवाबी कार्रवाई 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद उठाया गया है।

संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने इस घोषणा को एक्स पर साझा करते हुए एक महत्वपूर्ण संदेश दिया। "सबसे महत्वपूर्ण क्षणों में भारत एकजुट खड़ा है। सात सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल जल्द ही प्रमुख मित्र राष्ट्रों का दौरा करेंगे, आतंकवाद के प्रति हमारी साझा शून्य-सहिष्णुता का संदेश लेकर। यह राजनीति से ऊपर, मतभेदों से परे राष्ट्रीय एकता का एक शक्तिशाली प्रतिबिंब है।"

थरूर के अलावा अन्य सांसद इन प्रतिनिधिमंडलों का नेतृत्व करेंगे, वे हैं...

रविशंकर प्रसाद (बीजेपी)

संजय कुमार झा (जेडीयू)

बैजयंत पांडा (बीजेपी)

कनिमोझी करुणानिधि (डीएमके)

सुप्रिया सुले (एनसीपी)

श्रीकांत एकनाथ शिंदे (शिवसेना)

सूत्रों के अनुसार, प्रत्येक प्रतिनिधिमंडल में 5-6 सांसद होंगे और वे संयुक्त राज्य अमेरिका, यूनाइटेड किंगडम, दक्षिण अफ्रीका, कतर और संयुक्त अरब अमीरात जैसे देशों की यात्रा करेंगे। यह विदेश दौरा 22 मई के बाद शुरू होने की उम्मीद है और इसके लिए निमंत्रण पहले ही भेजे जा चुके हैं।

सरकार का लक्ष्य एक कूटनीतिक पहल शुरू करना है ताकि सीमा पार आतंकवाद में पाकिस्तान की कथित भूमिका को उजागर किया जा सके और भारत की स्थिति के लिए अंतर्राष्ट्रीय समर्थन को मजबूत किया जा सके।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Parminder Kaur

Related News