शारदा चिटफंड घोटाला: CBI की टीम कोलकाता पहुंची, कल पुलिस कमिश्नर राजीव से होगी पूछताछ

punjabkesari.in Friday, Feb 08, 2019 - 03:06 PM (IST)

कोलकाता: पश्चिम बंगाल में बहुचर्चित शारदा चिटफंड घोटाला मामले की जांच के लिए केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की 10 सदस्यीय टीम शुक्रवार को यहां पहुंची। सीबीआई के सूत्रों ने बताया कि सीबीआई के संयुक्त निदेशक पंकज श्रीवास्तव के नेतृत्व में यह टीम आज ही शिलांग के लिए रवाना होगी तथा शनिवार को वहां कोलकाता पुलिस प्रमुख राजीव कुमार से पूछताछ और उनका बयान रिकार्ड करेगी। इसके दूसरे दिन रविवार को पूर्व राज्यसभा सांसद तृणमूल कांग्रेस के कुणाल घोष से पूछताछ की जाएगी।
PunjabKesari
टीम में एक पुलिस अधीक्षक, दो पुलिस उपाधीक्षक , तीन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और चार निरीक्षक स्तर के अधिकारी हैं। इससे पहले सीबीआई ने कुमार को पूछताछ के लिए शिलांग में उपस्थित होने के लिए समन जारी किया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बंगाल सरकार के अधिकारियों ने करीब 100 सवालों की लिस्ट लेकर राजीव को पूछताछ के लिए तैयारी करवाई है।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News