राहुल गांधी के कारण शरद यादव की बल्ले-बल्ले

punjabkesari.in Thursday, Aug 31, 2017 - 09:35 AM (IST)

नेशनल डैस्कः नीतीश कुमार चाहते हैं कि बड़े पैमाने पर की अनुशासनहीनता और पार्टी विरोधी गतिविधियों के आधार पर जनता दल (यू) के बागी नेता शरद यादव राज्यसभा से अयोग्य करार दिए जाएं लेकिन शरद यादव एकदम शांत और सातवें आसमान पर हैं। इसका कारण यह है कि राहुल गांधी उनके राजनीतिक जीवन में उनका साथ दे रहे हैं। जब से शरद यादव और नीतीश कुमार एक-दूसरे से अलग हुए हैं तब से राहुल जद (यू) नेता के घर नियमित रूप से जा रहे हैं। पिछले एक महीने के दौरान दोनों के बीच कम से कम 4 बैठकें हुई हैं जिनसे कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता हैरान हैं। यहां तक कि राहुल के साथ अच्छे संबंध रखने वाले नीतीश भी शरद यादव के साथ कांग्रेस उपाध्यक्ष के मेल-मिलाप को लेकर हैरान हैं।

राहुल अचानक शरद यादव के करीब आ गए हैं और उनकी हर समय प्रशंसा करने लगे हैं। राहुल ने अपने समर्थकों को बताया, ‘‘मैं उन्हें नहीं जानता था कि वह एक ईमानदार राजनेता और खुली किताब हैं, वह एक साफ-सुथरे राजनेता हैं।’’ उनके समर्थक इस बात को सुनकर हैरान हुए क्योंकि शरद यादव अपने राजनीतिक जीवन में गांधी परिवार के खिलाफ संघर्षरत रहे मगर समय अब बदल गया है और  अब राहुल का साथ होने पर उनकी बल्ले-बल्ले है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News