NCP प्रमुख शरद पवार का दावा- विधानसभा चुनावों में सत्ता से बाहर हो जाएगी भाजपा

punjabkesari.in Friday, Nov 17, 2023 - 06:20 AM (IST)

सोलापुरः राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार ने बृहस्पतिवार को दावा किया कि पांच राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) जहां भी सत्ता में है, उससे बाहर हो जाएगी। जिन पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं, उनमें से केवल मध्य प्रदेश में भाजपा सत्तारूढ़ है। 
PunjabKesari
पवार ने महाराष्ट्र के सोलापुर में संवाददाताओं से कहा, ‘‘भाजपा जहां भी सत्ता में है, वहां आप चुनाव के बाद गैर-भाजपाई मुख्यमंत्री बनते देखेंगे।'' मध्य प्रदेश के अलावा छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं। पवार ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इन चुनाव में गलत रुख के साथ प्रचार कर रहे हैं। राकांपा नेता ने कहा, ‘‘उनकी पार्टी के आत्मविश्वास का स्तर गिर गया है तथा लोग अब और उनके झूठे वादों में नहीं फंसेंगे।'' 
PunjabKesari
मराठा आरक्षण मुद्दे पर बात करते हुए, पवार ने कहा कि राज्य और केंद्र सरकारों के पास अंतिम निर्णय लेने का अधिकार है और उन्हें इस मुद्दे को जल्द ही हल करना चाहिए।
PunjabKesari
बारामती में पवार परिवार के मिलन समारोह के बारे में पूछे जाने पर, जिसमें अजित पवार शामिल हुए थे, राकांपा प्रमुख ने कहा कि एक साथ दिवाली मनाना एक पारिवारिक परंपरा थी और बैठक के दौरान किसी राजनीति पर चर्चा नहीं हुई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News