Shankh Air: कभी सड़कों पर टेंपो दौड़ाते थे, अब एयरबस उड़ा रहा है, जानें कौन हैं Shankh Airline के मालिक श्रवण कुमार
punjabkesari.in Thursday, Jan 01, 2026 - 11:16 AM (IST)
नेशनल डेस्क: उत्तर प्रदेश की धरती से एक नई आसमानी क्रांति की शुरुआत होने जा रही है। लखनऊ स्थित देश की नवीनतम एयरलाइन 'शंख एयर' (Shankh Air) अपनी उड़ानों के लिए पूरी तरह तैयार है। नागरिक उड्डयन मंत्रालय से एनओसी (NOC) मिलने के बाद, 15 जनवरी के आसपास यह एयरलाइन भारतीय आसमान में अपनी मौजूदगी दर्ज कराएगी।
लखनऊ बनेगा मुख्य केंद्र
शुरुआती सफर तीन 'एयरबस' विमानों के साथ शुरू होगा। कंपनी के चेयरमैन श्रवण कुमार विश्वकर्मा के अनुसार, पहले चरण में लखनऊ को दिल्ली, मुंबई और देश के अन्य प्रमुख महानगरों से जोड़ा जाएगा। इसके तुरंत बाद उत्तर प्रदेश के भीतर भी कनेक्टिविटी बढ़ाई जाएगी। अगले डेढ़ महीने में बेड़े में दो और विमान जुड़ेंगे और 2028-29 तक अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का लक्ष्य रखा गया है।
फर्श से अर्श तक: श्रवण कुमार की अनकही कहानी
शंख एयर के पीछे की कहानी किसी फिल्मी पटकथा जैसी है। मूल रूप से उन्नाव के रहने वाले और कानपुर की गलियों में पले-बढ़े श्रवण कुमार का पढ़ाई में मन नहीं लगता था। उन्होंने जीवन की शुरुआत में ऑटो तक चलाया और कई छोटे-मोटे व्यवसायों में हाथ आजमाया।
सफलता का मोड़: 2014 में सीमेंट कारोबार से उनकी किस्मत पलटी। इसके बाद माइनिंग और ट्रांसपोर्ट में कदम रखा। आज उनके पास 400 से अधिक ट्रकों का काफिला है।
सोच: श्रवण का मानना है कि हवाई जहाज कोई लग्जरी नहीं, बल्कि बस या टेम्पो जैसा एक साधन मात्र है। वे चाहते हैं कि एक आम आदमी भी किफायती दरों पर उड़ान भर सके।
त्यौहारों पर भी नहीं बढ़ेगा किराया
शंख एयरलाइन की सबसे बड़ी यूएसपी (USP) उसकी किराया नीति होगी। कंपनी ने दावा किया है कि वे 'पीक सीजन' या त्यौहारों के दौरान टिकटों के दाम में बेतहाशा बढ़ोतरी नहीं करेंगे।
नाम के पीछे का रहस्य: श्रवण कुमार की ट्रेडिंग कंपनी का नाम पहले से ही 'शंख' था। शंख की सांस्कृतिक पवित्रता और गूंज को देखते हुए उन्होंने अपनी एयरलाइन को भी यही पहचान दी।
निवेश और रोजगार
पूरी तरह से अपनी पैरेंट कंपनी के सहयोग से संचालित इस एयरलाइन के पास फंडिंग की कोई कमी नहीं है। विमान लीज और फाइनेंस पर लिए गए हैं। श्रवण कुमार का स्पष्ट कहना है कि वे किसी से मुकाबला करने नहीं, बल्कि युवाओं के लिए रोजगार पैदा करने और आम जनता की सेवा करने आ रहे हैं।
