शंकराचार्य ने बाबरी मस्जिद को लेकर RSS पर किए तीखे प्रहार

punjabkesari.in Monday, Jul 25, 2016 - 05:58 PM (IST)

हरिद्वार: ज्योतिषपीठ के शंकराचार्य स्वरूपानन्द सरस्वती ने हरिद्वार में बाबरी मस्जिद विध्वंस को लेकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस)पर तीखे प्रहार किए हैं। शंकराचार्य ने कल यहां साफतौर पर कहा कि आरएसएस ने मस्जिद नहीं बल्कि हिंदुओं के मंदिर को ही गिरा दिया था, क्योंकि वहां कभी मस्जिद थी ही नहीं। उन्होंने कहा कि वह हिंदुओं के नेता हैं और वह ही अयोध्या में भगवान राम के मंदिर का निर्माण करेंगे। 

शंकराचार्य ने कहा कि जिस ढांचे को आरएसएस ने बाबरी मस्जिद बताकर तोड़ा था, वास्तव में वह कभी मस्जिद थी ही नहीं,वह तो शुरू से ही मंदिर था। उन्होंने कहा की जिस बाबर को मंदिर तोडऩे के लिए बदनाम किया जाता रहा है, वह ऐसा इंसान था ही नहीं। उन्होंने दावा किया की मंदिरों को तोडऩे का काम औरंगजेब का था।  

उन्होंने कहा की आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कहा था कि वह अयोध्या में आदर्श राम का मंदिर बनवाने की बात करते हैं जबकि वह भगवान राम का मंदिर बनाएंगे। उन्होंने कहा की हिन्दू समाज वही करेगा जो वह कहेंगे, क्योंकि ङ्क्षहदुओं के नेता शंकराचार्य होते हैं और वह ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News