‘भाई, मुझे लगता है कि मैं मुश्किल में हूं'' महिला सहयात्री पर पेशाब करने वाले आरोपी शंकर मिश्रा ने कहा
punjabkesari.in Monday, Jan 09, 2023 - 11:30 AM (IST)

नेशनल डेस्क: एअर इंडिया की उड़ान में महिला सहयात्री पर कथित तौर पर पेशाब करने वाले आरोपी शंकर मिश्रा के साथ फ्लाइट में सवार एक और यात्री ने बताया कि आरोपी ने काफी शराब पी रखी थी और लंच के बाद भी उसकी हालत ठीक नहीं थी। फ्लाइट में उसके बगल में बैठे डॉ सुगाता भट्टाचार्जी ने बताया कि उसने महिला पर पेशाब करने बाद उनसे कहा कि ‘भाई, मुझे लगता है कि मैं मुश्किल में हूं'।
डॉक्टर भट्टाचार्जी नेबताया कि उन्होंने केबिन क्रू को यात्री के बारे में पहले ही सतर्क कर दिया था क्योंकि वह पूरी तरह से नशे में धुत लग रहा था। उड़ान भरने के लगभग एक घंटे बाद यात्रियों को दोपहर का लंच दिया गया और वह 40 मिनट में ही उसने चार ड्रिंक्स पी लिए थे। जब उसने इस बारे में स्टॉफ को बताया तो वह बस मुस्कुरा दिए और इसके बाद भी आरोपी को कम से कम एक और ड्रिंक पिलाई गई। उन्होंने बताया कि उनकी शिकायत यात्री के नशे को लेकर नहीं बल्कि गलत हरकर और पायलट के खराब फैसले को लेकर थी।
सहयात्री ने बताया कि महिला पेशाब में पूरी तरह से भीग चुकी थी और उसे लगभग 20 मिनट तक गैली में खड़ा रखा। हालांकि बाद में पायलट ने उसे पजामा दिया और इसके बाद केबिन क्रू ने उसी सीट पर कंबल डालकर उसे फिर से वहीं, बैठा दिया जबकि विमान में 4 सीट खाली थी।
बता दें कि प्राथमिकी के अनुसार, 26 नवंबर को एआई-102 विमान में भोजन परोसे जाने के बाद जब बत्तियां बंद की गईं तो ‘बिजनेस क्लास' में 8ए सीट पर बैठा नशे में धुत एक पुरुष यात्री, एक बुजुर्ग महिला की सीट के पास गया और उन पर पेशाब कर दिया। पीड़ित महिला की शिकायत के आधार पर भारतीय दंड संहिता की धारा 294, 354, 509, 510 और विमान कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है।