''मेरी बीवी मुझे मार देगी...'' पति ने पुलिस से लगाई सुरक्षा की गुहार

punjabkesari.in Sunday, Apr 20, 2025 - 02:31 PM (IST)

नेशनल डेस्क. मेरठ के रहने वाले गौरव शर्मा एक कंपनी में मैनेजर हैं। उन्होंने अपनी पत्नी रितांशी शर्मा उर्फ रीतू के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए मेरठ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) को एक शिकायत पत्र सौंपा है। गौरव ने अपनी पत्नी पर विवाहेतर संबंध, नशे का सेवन, मारपीट, धमकी और हत्या की साजिश रचने जैसे कई सनसनीखेज आरोप लगाए हैं।

अपनी शिकायत में गौरव ने बताया कि उनका विवाह साल 2012 में जागृति विहार की रहने वाली ब्रह्मप्रकाश शर्मा की बेटी रितांशी से बिना किसी दहेज के हिंदू रीति-रिवाज से हुआ था। शादी के शुरुआती एक साल तक रितांशी उनके संयुक्त परिवार में रहीं। हालांकि, उनके व्यवहार में जल्द ही बदलाव आने लगा। गौरव का आरोप है कि रितांशी गाली-गलौज करती थीं, मारपीट करती थीं और बिना बताए घर से बाहर रहती थीं। इन आदतों से परेशान होकर गौरव को आखिरकार अलग घर लेकर रहना पड़ा।

गौरव का कहना है कि अलग रहने के बावजूद रितांशी के व्यवहार में कोई सुधार नहीं आया। वह अक्सर कई-कई दिनों तक घर से गायब रहती थीं और गौरव की गैरमौजूदगी में अपने पुरुष मित्रों के साथ नशा करती थीं। पड़ोसियों से सूचना मिलने पर गौरव ने अपने 12 साल के भतीजे वंश शर्मा उर्फ बल्लू को गांव से बुला लिया, जो उनके साथ रहने लगा। भतीजे ने गौरव को जो बातें बताईं, उनसे वह पूरी तरह से हैरान रह गए। बच्चे ने बताया कि जब गौरव घर पर नहीं होते थे, तो रितांशी के पास "गंदे लोग" आते थे, जो कमरे में बंद होकर शराब पीते थे और अश्लील बातें करते थे। इसके बाद गौरव ने जब अपनी पत्नी का फोन चेक किया, तो उन्हें और भी चौंकाने वाली चीजें मिलीं।

गौरव ने पुलिस को बताया कि उन्हें इंस्टाग्राम, फेसबुक और स्नैपचैट पर रितांशी के पांच पुरुषों- आशीष उर्फ सनी (निवासी सेक्टर-8 जागृति विहार), राज वर्मा (निवासी हस्तिनापुर), लव चौहान (निवासी सेक्टर-3 जागृति विहार), कुलदीप चौधरी उर्फ कुक्की (निवासी पल्लवपुरम) और अमन सिंह (निवासी प्रताप विहार) के साथ गहरे, अनैतिक और अवैध संबंधों के सबूत मिले हैं। गौरव के पास लगभग 1200 पन्नों के स्क्रीनशॉट और वीडियो हैं, जो उनकी पत्नी की हरकतों को साबित करते हैं। सबसे गंभीर आरोप यह है कि गौरव की पत्नी के पास दो अवैध पिस्तौल भी हैं, जो कथित तौर पर उनके किसी पुरुष मित्र की हैं।

गौरव ने अपनी जान को खतरा बताते हुए कहा कि उन्हें शक है कि उनकी हत्या हो सकती है। उनका आरोप है कि रितांशी सोशल मीडिया के माध्यम से अपने पुरुष साथियों के साथ मिलकर उनकी हत्या की साजिश रच रही हैं ताकि उनके ट्रैवल इंश्योरेंस के 40 लाख रुपये हड़प सकें। गौरव ने यह भी बताया कि साल 2013 में भी रितांशी ने उन पर झूठा मुकदमा दर्ज कराया था और उन्हें और उनके परिवार को ब्लैकमेल किया था। उस समय दबाव में आकर उन्हें समझौता करना पड़ा था, जिसमें रितांशी ने 2 लाख रुपये का चेक, 3 लाख रुपये नकद और 8 तोला सोना वसूल कर अपने पिता और भाई को सौंप दिया था। इसके बावजूद उनके व्यवहार में कोई बदलाव नहीं आया।

गौरव ने बताया कि 3 दिसंबर 2024 को रितांशी ने उनके साथ मारपीट की और उनकी मां-बहन को भी गाली दी। उन्हें जान से मारने की धमकी देकर घर से निकाल दिया। इसके बाद 8 जनवरी 2025 को जयंक चौधरी नामक एक व्यक्ति ने उन्हें फोन करके जान से मारने की धमकी दी। गौरव ने इस मामले की शिकायत 9 जनवरी को भी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से की थी, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

पीड़ित गौरव ने मेरठ के SSP से तुरंत कार्रवाई करने और अपनी जान-माल की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा है कि उन्हें उनकी पत्नी से बचाया जाए, अन्यथा उनकी भी सौरभ राजपूत की तरह हत्या हो सकती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Parminder Kaur

Related News