पहलगाम हमले के आरोपी की बहन बोली- एक भाई जेल में, दूसरा जिहाद में…
punjabkesari.in Friday, Apr 25, 2025 - 06:23 PM (IST)

नेशनल डेस्क : पहलगाम हमले में शामिल आतंकवादी की बहन ने त्राल में एएनआई से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि, "...मेरा एक भाई जेल में है, दूसरा भाई 'मुजाहिदीन' है, और मेरी दो बहनें भी हैं। कल, जब मैं अपने ससुराल से यहाँ आई, तो मैंने अपने माता-पिता और भाई-बहनों को उनके घर पर नहीं पाया। पुलिस उन सभी को ले गई थी।" उन्होंने कहा, "जब मैं यहां थी, तो सुरक्षा बल आए और मुझे पड़ोसी के घर चले जाने को कहा। मैंने छद्म वर्दी पहने एक व्यक्ति को घर के ऊपर बम जैसी कोई वस्तु रखते देखा। इसके बाद, घर को ध्वस्त कर दिया गया...हम निर्दोष हैं। उन्होंने हमारा घर नष्ट कर दिया है।"
गुरुवार को दक्षिण कश्मीर में सुरक्षा बलों ने लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े तीन आतंकवादियों में से दो के घरों को ढेर कर दिया। पहला घर त्राल क्षेत्र के आसिफ फौजी उर्फ आसिफ शेख का था, दूसरा घर अनंतनाग जिले के बिजबेहरा ब्लॉक में आदिल हुसैन थोकर का था। सुरक्षा बलों ने इन घरों को नष्ट कर दिया है, और तीसरे आतंकवादी की तलाश अभी जारी है। यह कार्रवाई आतंकवादियों के खिलाफ जारी ऑपरेशन का हिस्सा है, जो क्षेत्र में सुरक्षा स्थिति को सामान्य बनाने के लिए की जा रही है।
<
"My brother is Mujahideen" says sister of terrorist involved in Pahalgam attack
— ANI Digital (@ani_digital) April 25, 2025
Read @ANI Story | https://t.co/mN0GDFkJJq#PahalgamTerroristAttack #Pahalgam #JammuAndKashmir pic.twitter.com/bpDCWx9l40
>
पुलिस ने जारी किया था स्केच-
पहलगाम हमले के बाद पुलिस ने इस घटना में शामिल आतंकवादियों का स्केच जारी किया है। इस हमले में 26 लोग के मारे जाने की खबर सामने आई है।
हमले के पीछे हो सकता है पाक का हाथ-
माना जा रहा है कि मंगलवार को हुए हमले के पीछे पाकिस्तान स्थित लश्कर-ए-तैयबा की शाखा, द रेजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ), का हाथ हो सकता है। हालांकि, इस दावे की अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। कुछ रिपोर्ट्स में लश्कर-ए-तैयबा के एक शीर्ष कमांडर, सैफुल्लाह कसूरी उर्फ खालिद, को हमले का 'मास्टरमाइंड' बताया जा रहा है। इस बारे में अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।