शनि शिंगणापुर मंदिर में सालों पुरानी पंरपरा तोड़ने के लिए महिलाएं तैयार!

punjabkesari.in Tuesday, Jan 26, 2016 - 04:47 PM (IST)

मुंबई: अहमदनगर के मशहूर शनि शिंगणापुर मंदिर में आज महिलाओं के प्रवेश को लेकर कोहराम मचा गया है। दरअसल, 400 साल पुरानी परंपरा को तोड़ने के इरादे से कुछ महिला संगठनों की करीब 400 महिलाएं शनि शिंगणापुर में प्रवेश करने के लिए वहां पहुंच चुकी हैं। जिसको देखते हुए मंदिर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। 

इस मामले में ‘भूमाता रणरागिनी ब्रिगेड’ की अध्यक्ष तृप्ति देसाई ने कहा, ‘‘हमने पहले ही हेलिकॉप्टर बुक किया है और अगर हमें खुले मैदान से प्रवेश की अनुमति नहीं दी गई तो हम हेलिकॉप्टर से सीढिय़ां गिराएंगे और नीचे उतरेंगे।’’  चैरिटी कमिश्नर के कार्यालय ने पहले ही प्रस्तावित कार्यक्रम पर संपत्ति को नुकसान के डर से पाबंदी लगा दी है। 

देसाई ने कहा, ‘‘राज्यभर से 1000 से अधिक महिलाएं सुबह मंदिर की आेर बढ़ेंगी।’’  मंदिर भगवान शनि को समर्पित है और महिला श्रद्धालुओं को मंदिर के प्लेटफॉर्म पर जाने की अनुमति नहीं है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News