पिज्जा खाने वाले हो जाएं सावधान! ऑर्डर करने पर निकला जिंदा कीड़ा, देखकर शख्स के उड़े होश
punjabkesari.in Tuesday, Nov 05, 2024 - 03:22 PM (IST)
नेशनल डेस्क. अगर आप पिज्जा खाने के शौकीन हैं, तो यह खबर आपके लिए चौंकाने वाली हो सकती है। मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में एक व्यक्ति ने पिज्जा ऑर्डर किया, जिसमें कीड़े रेंगते हुए पाए गए। इस घटना ने पिज्जा प्रेमियों को सोचने पर मजबूर कर दिया है कि कहीं वे जो खा रहे हैं, वह सुरक्षित है या नहीं।
पिज्जा में कीड़े देख हैरान हुआ शख्स
रोहन नामक एक व्यक्ति ने अपने ऑर्डर किए गए पिज्जा के डिब्बे और स्लाइस में कीड़े रेंगते हुए देखे। रोहन ने बताया कि जैसे ही उसने पिज्जा का डिब्बा खोला, उसमें कीड़े नजर आए। इससे वह अंदर तक सिहर गया। अगर डिब्बे में कीड़े नहीं दिखे होते, तो शायद वह पिज्जा में छिपे हुए कीड़े न देख पाता और खाना शुरू कर देता। रोहन ने इस घटना की फोटो और वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किए और लोगों से अपील की कि वे पिज्जा की बजाय घर का बना खाना खाएं।
वहीं पिज्जा की दुकान के मालिक राज कुमार यादव ने इस घटना को साजिश करार दिया है। उनका कहना है कि पिज्जा में कीड़े निकलना असंभव है। इस पूरे मामले को जानबूझकर उनका नाम खराब करने के लिए फैलाया गया है।
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी इस घटना के बाद गंभीर हो गए हैं। उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच की जाएगी और दोषी पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी। स्वास्थ्य विभाग अब इस मुद्दे पर अभियान चलाकर जांच के बाद सख्त कदम उठाने की बात कर रहा है।