IMD Alert: हो जाएं सावधान! अगले 6 दिनों तक होगी भारी बारिश, इन 22 जिलों में बिजली गिरने की भी चेतावनी

punjabkesari.in Tuesday, Jul 01, 2025 - 11:06 AM (IST)

नेशनल डेस्क। उत्तर प्रदेश में मानसून एक बार फिर पूरी तरह से सक्रिय हो गया है जिससे प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में बारिश का सिलसिला जारी है। सोमवार को भी कई जगहों पर झमाझम बारिश हुई तो कहीं-कहीं बादल छाए रहे जिसके चलते तापमान में अच्छी-खासी गिरावट दर्ज की गई है। ठंडी हवाएं चलने से लोगों को चिलचिलाती गर्मी से बड़ी राहत मिली है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 6 जुलाई तक प्रदेश के दोनों संभागों में गरज-चमक के साथ बारिश जारी रहने का अनुमान है। वहीं दूसरी ओर इन 22 जिलों में भी बिजली गिरने की चेतावनी जारी की गई है। 

PunjabKesari

आज 22 जिलों में भारी बारिश का 'ऑरेंज अलर्ट'

मौसम विभाग ने यूपी में आज अनेक स्थानों पर गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना जताई है। इस दौरान, झांसी, ललितपुर, महोबा और हमीरपुर में भारी से बहुत भारी बारिश का 'ऑरेंज अलर्ट' जारी किया गया है। इन इलाकों में मेघ गर्जन के साथ बिजली गिरने की भी चेतावनी दी गई है जिससे लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

पूर्वांचल के भी कई जिलों में बिजली की चमक के साथ कुछ जगहों पर भारी बारिश का 'यलो अलर्ट' दिया गया है। पूरे हफ्ते मौसम ऐसा ही रहने का अनुमान है जिससे तापमान में और गिरावट आने की उम्मीद है। बारिश की वजह से अगले 24 घंटों में अधिकतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की कमी आएगी हालांकि न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा।

PunjabKesari

मध्य, दक्षिण यूपी और बुंदेलखंड में होगी अच्छी बारिश

मंगलवार को मध्य व दक्षिण यूपी के साथ-साथ बुंदेलखंड में अच्छी बारिश होने के संकेत हैं। आज झांसी, ललितपुर, महोबा और हमीरपुर के अलावा 22 अन्य जिलों में भी भारी बारिश की संभावना है:

  • भारी बारिश का अलर्ट: ललितपुर, झांसी, महोबा, हमीरपुर, बांदा, फतेहपुर, चित्रकूट, कौशांबी, प्रतापगढ़, प्रयागराज, जौनपुर, संत रविदास नगर, मीरजापुर, सोनभद्र, चंदौली, वाराणसी, गाज़ीपुर, बलिया, मऊ और आजमगढ़ में मेघ गर्जन और बिजली की चमक के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

PunjabKesari

48 जिलों में 'यलो अलर्ट' और हल्की बारिश की संभावना

इसके अलावा प्रदेश के 48 अन्य जिलों में बारिश और बिजली गिरने का 'यलो अलर्ट' है। इन जिलों में शामिल हैं:

  • नोएडा, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद, एटा, कासगंज, मैनपुरी, इटावा, औरैया, जालौन, कन्नौज, फर्रुखाबाद, हरदोई, उन्नाव, कानपुर, रायबरेली, लखनऊ, बाराबंकी, गोंडा, अयोध्या, अमेठी, सुल्तानपुर, अंबेडकर नगर, बस्ती, गोरखपुर, संत कबीर नगर, कुशीनगर और देवरिया।

वहीं, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, गाजियाबाद, मेरठ, हापुड़, अमरोहा, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, बदायूं, पीलीभीत, शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर और महाराजगंज में एक या दो स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है।

लोगों को मौसम विभाग की चेतावनी पर ध्यान देने और सुरक्षित रहने की सलाह दी गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News