अमित शाह ने आपदा शमन के लिए उप्र, पंजाब, गोवा को 488 करोड़ रुपए जारी करने की मंजूरी दी

punjabkesari.in Friday, Sep 30, 2022 - 10:15 PM (IST)

नई दिल्लीः केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश, पंजाब और गोवा को 2021-22 के लिए राज्य आपदा शमन कोष (एसडीएमएफ) के केंद्रीय हिस्से के तौर पर 488 करोड़ रुपए जारी करने को मंजूरी दी। 

एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, 15वें वित्त आयोग की सिफारिशों के आधार पर केंद्र सरकार ने 2021-22 से 2025-26 के लिए एसडीएमएफ के लिए 32,031 करोड़ रुपए और राष्ट्रीय आपदा शमन कोष (एनडीएमएफ) के लिए 13,693 करोड़ रुपए आवंटित किए हैं। इन शमन निधियों का इस्तेमाल आपदाओं के जोखिम को कम करने और पर्यावरण के अनुकूल बस्तियों और आजीविका परम्पराओं को बढ़ावा देगा। 

बयान में कहा गया है कि गृह मंत्री ने हमेशा इस बात पर जोर दिया है कि 1990 के दशक से पहले, केंद्र सरकार के पास राहत-केंद्रित दृष्टिकोण था और इसमें जान-माल को बचाने की कोई गुंजाइश नहीं थी और यह योजना प्रक्रिया का हिस्सा नहीं था। बयान में कहा गया है कि अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दृष्टिकोण के अनुसार, सरकार ने प्रारंभिक चेतावनी, सक्रिय रोकथाम, शमन और पूर्व-तैयारी के आधार पर जीवन और संपत्ति बचाने के लिए एक वैज्ञानिक कार्यक्रम तैयार किया है। 

केंद्र सरकार ने 5 फरवरी, 2021 को राष्ट्रीय स्तर पर एनडीएमएफ का गठन किया था। राज्य सरकारों को अपने-अपने राज्यों में एसडीएमएफ स्थापित करने की सलाह दी गई है। केंद्र सरकार द्वारा एसडीएमएफ और एनडीएमएफ के संचालन के लिए दिशानिर्देश पहले ही जारी किये जा चुके हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News