Earthquake: भूकंप के तेज झटकों से हिल उठे North East के कई राज्य, 5.6 मापी गई तीव्रता

punjabkesari.in Wednesday, Mar 05, 2025 - 03:12 PM (IST)

नेशनल डेस्क: असम और पूर्वोत्तर के कई राज्यों में बुधवार सुबह करीब साढ़े ग्यारह बजे भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.6 मापी गई। असम के अलावा मणिपुर और नागालैंड में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। हालांकि, इस भूकंप के कारण अब तक किसी तरह के जान-माल का नुकसान होने की खबर नहीं है।

भूकंप के झटके महसूस होते ही लोग डर के मारे अपने घरों से बाहर आ गए। आपको बता दें कि हाल के दिनों में उत्तर भारत समेत देश के कई राज्यों में भूकंप के झटके महसूस किए जा चुके हैं। कुछ दिन पहले दिल्ली में भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे।

28 फरवरी को भी असम में आए थे भूकंप के झटके 
पिछले महीने की 28 तारीख को भी असम में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे। उस समय भूकंप की तीव्रता 5.0 रिक्टर स्केल पर मापी गई थी। भूकंप का केंद्र मोरीगांव था और यह सतह से 16 किलोमीटर गहरे में आया था।

भूकंप की वजह से लोगों में दहशत 
हाल के दिनों में दिल्ली, असम, गाजियाबाद और बंगाल की खाड़ी में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। इन झटकों से लोग डर गए थे। इन भूकंपों के डर से लोग पूरी तरह से सहमे हुए थे, और इससे पहले ही नेपाल और पाकिस्तान में भी भूकंप आ गया, जिससे दहशत और बढ़ गई थी। नेपाल में आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.5 थी, और इसके झटके बिहार के कई जिलों में भी महसूस किए गए थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Related News