कोलकाता हवाईअड्डे पर सर्वर डाउन, 25 उड़ानों में देरी

punjabkesari.in Monday, May 13, 2019 - 10:07 PM (IST)

नेशनल डेस्कः कोलकाता हवाईअड्डे पर सोमवार को शाम साढ़े पांच बजे से इंटरनेट सर्वर डाउन होने से करीब 25 उड़ानों में देरी हो गई। भारतीय हवाईअड्डा प्राधिकरण (एएआई) ने बताया कि हालांकि एयलाइन शाम साढ़े पांच बजे से ही मैन्युअल तरीके से बोर्डिंग पास जारी कर रही हैं।

एएआई कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे समेत देशभर में 100 से अधिक हवाईअड्डों का प्रबंधन करता है। एएआई के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘शाम साढ़े पांच बजे से इंटरनेट सर्वर डाउन है और इसके आज (सोमवार) रात साढ़े दस बजे से काम करना शुरू करने की संभावना है।
PunjabKesari
शाम साढ़े पांच बजे से रात नौ बजे तक करीब 25 उड़ानों में औसतन 20-25 मिनट की देरी हो गई है।'' अधिकारी ने बताया कि एएआई की आईटी टीम खराबी को दूर करने के लिए लगातार काम कर रही है।
PunjabKesari

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News