राघव चड्ढा ने अमरिंदर सिंह से कहा, दिल्ली में किसानों की सुरक्षा के लिए पंजाब पुलिस को भेजें

punjabkesari.in Sunday, Jan 31, 2021 - 08:29 PM (IST)

नई दिल्लीः आम आदमी पार्टी (आप) ने रविवार को पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिन्दर सिंह से तीन नए केन्द्रीय कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली की सीमाओं पर प्रदर्शन कर रहे किसानों की सुरक्षा में राज्य की पुलिस तैनात करने की मांग की। आप प्रवक्ता राघव चड्ढा ने रविवार को सिंह को पत्र लिखकर कहा कि पंजाब पुलिस को किसानों को सुरक्षा मुहैया करानी चाहिये ताकि उन्हें कोई नुकसान नहीं पहुंचा सके और वे शांतिपूर्ण तरीके से ''काले कानूनों'' के खिलाफ प्रदर्शन जारी रखें।

चड्ढा ने कहा, ''आम आदमी पार्टी आपसे उन सभी शिविरों के आसपास चारों ओर पर्याप्त संख्या में पंजाब के पुलिसकर्मियों को तैनात करने की मांग करती है, जहां शांतिपूर्ण प्रदर्शन चल रहे हैं।'' उन्होंने कहा, '' भाजपा के गुंडों द्वारा हाल ही में किसानों पर किये गए हमलों के मद्देनजर उन्हें सुरक्षा की सख्त जरूरत है।''


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News