जम्मू-कश्मीर उच्च न्यायालय में सीबीआई की वकील मोनिका कोहली को सुरक्षा मुहैया कराई गई

punjabkesari.in Monday, Aug 01, 2022 - 12:34 PM (IST)

जम्मू : जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने उच्च न्यायालय में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की वकील मोनिका कोहली को सुरक्षा मुहैया कराई है। वह आतंकवाद से जुड़े कुछ संवेदनशील मामलों में अदालत में जांच एजेंसी का प्रतिनिधित्व कर रही हैं। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।

कोहली, जम्मू-कश्मीर लिबरेशन फ्रंट (जेकेएलएफ) प्रमुख यासिन मलिक के खिलाफ दो मामलों में मुख्य अभियोजक हैं। इन दो मामलों में, 1989 में तत्कालीन केंद्रीय गृह मंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद की बेटी रूबैया सईद का अपहरण और 1990 में भारतीय वायुसेना के चार कर्मियों की हत्या की घटना शामिल है।

कोहली 2015 से जम्मू-कश्मीर उच्च न्यायालय में सीबीआई का प्रतिनिधित्व कर रही हैं। उन्होंने कश्मीर घाटी में आतंकवाद के चरम पर रहने के दौरान हुए दो सनसनीखेज अपराधों में मलिक की जमानत का सफलतापूर्वक विरोध किया था।

इन दो मामलों में मलिक के खिलाफ आरोप तय किये गये हैं। मलिक अभी एक अन्य मामले में दिल्ली की तिहाड़ जेल में कैद है।

अधिकारियों ने बताया कि कोहली को एहतियाती उपाय के तौर पर व्यक्तिगत सुरक्षा कवर मुहैया किया गया है, क्योंकि वह हाईप्रोफाइल मामलों में केंद्रीय एजेंसी का प्रतिनिधित्व कर रही हैं। साथ ही, इस बात की आशंका है कि मुकदमों की सुनवाई के दौरान देश की संप्रभुता के विरोधी कई और लोगों एवं संगठनों के नाम सामने आ सकते हैं।

हाल में, सीबीआई ने बयान दर्ज कराने के लिए मुख्य गवाह रूबैया सईद को तलब किया था, जिनका दिसंबर 1989 में अपहरण हुआ था। पिछले 33 वर्षों में यह पहला मौका था, जब वह (रूबैया सईद) अदालत के समक्ष उपस्थित हो रही थीं।

उल्लेखनीय है कि कोविड-19 महामारी के दौरान कोहली को जम्मू-कश्मीर उच्च न्यायालय का न्याय मित्र नियुक्त किया गया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Monika Jamwal

Recommended News

Related News