IB अलर्ट के बाद विदेश मंत्री एस जयशंकर की बढ़ाई गई सुरक्षा, गृह मंत्रालय ने दी Z कैटेगिरी सिक्योरिटी
punjabkesari.in Thursday, Oct 12, 2023 - 06:24 PM (IST)

नेशनल डेस्क: केंद्र सरकार ने विदेश मंत्री एस जयशंकर की सुरक्षा में इज़ाफा किया है। उन्हें ‘वाई' श्रेणी की जगह अब ‘ज़ेड' श्रेणी की सुरक्षा मिलेगी। सरकारी सूत्रों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। सूत्रों ने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) को जयशंकर (68) की सुरक्षा का जिम्मा संभालने का निर्देश दिया है। इससे पहले उन्हें दिल्ली पुलिस ‘वाई' श्रेणी की सुरक्षा उपलब्ध करा रही थी।
इसके तहत हथियारबंद सुरक्षा कर्मियों की टीम उनकी सुरक्षा में तैनात रहती थी। सूत्रों ने बताया कि उन्हें अब सीआरपीएफ ‘ज़ेड' श्रेणी की सुरक्षा उपलब्ध कराएगी और इसके तहत करीब 14-15 सशस्त्र कमांडो 24 घंटे पालियों में उनके साथ रहेंगे। सीआरपीएफ की वाईआईपी सुरक्षा फिलहाल 176 लोगों को प्राप्त है जिनमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, राहुल गांधी एवं प्रियंका गांधी वाद्रा शामिल हैं।
केंद्र ने सुरक्षा के लिए कुल 5 कैटेगरी बनाई गई है। ये X, Y, Y+, Z और Z+ श्रेणी हैं। यह सुरक्षा शख्स की अहमियत और खतरे के अनुसार दी जाती है। इसके अलावा पीएम के लिए SPG सुरक्षा की भी व्यवस्था है। Z कैटगरी में करीब 22 सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की जाती है। इनमें 4 से 6 एनएसजी के कमांडो, CRPF और दिल्ली पुलिस के जवान भी होते हैं।
जानें किस कैटेगरी में कितनी सुरक्षा?
- X कैटेगरी : इसमें दो सुरक्षाकर्मी (कमांडो नहीं) तैनात होते हैं। एक पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर (PSO) शामिल होता है।
- Y कैटेगरी : इसमें 11 सुरक्षाकर्मी तैनात होते हैं. इसमें एक या दो कमांडो और दो पीएसओ भी शामिल होते हैं।
- Y+ कैटेगरी : 11 सुरक्षाकर्मियों के अलावा एस्कॉर्ट वाहन भी रहता है। एक गार्ड कमांडर और चार गार्ड आवास पर भी तैनात होते हैं।
- Z कैटेगरी : 22 सुरक्षाकर्मी तैनात रहते हैं. इसमें 4 से 6 एनएसजी के कमांडो भी शामिल रहते हैं। साथ ही दिल्ली पुलिस और CRPF के जवान भी रहते हैं।
- Z+ कैटेगरी : करीब 58 सुरक्षाकर्मी तैनात रहते हैं. इनमें 10 से ज्यादा एनएसजी कमांडो रहते हैं। एक बुलेटप्रूफ कार और 2 एस्कॉर्ट वाहन भी रहते हैं. आवास के बाहर पुलिस कैम्प भी रहता है।