जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ की साजिश नाकाम, उरी सेक्टर में सेना ने मार गिराए 2 आतंकी

punjabkesari.in Wednesday, Nov 15, 2023 - 05:12 PM (IST)

नेशनल डेस्क: जम्मू कश्मीर के बारामूला जिले के उरी सेक्टर में सुरक्षा बलों ने नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करते हुए दो आतंकवादी को मार गिराया। सूत्रों ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि उरी सेक्टर में सतकर् सैनिकों ने आतंकवादियों की एक संदिग्ध गतिविधि देखी जो सीमा पार से घुसपैठ का प्रयास कर रहे थे।

सुरक्षा बलों ने समय रहते आतंकवादियों के घुसपैठ को विफल कर दिया और एक आतंकवादी को मार गिराया। सूत्रों ने बताया कि ‘‘आतंकवादी खराब द्दश्यता और खराब मौसम का फायदा उठाकर घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे। ऑपरेशन में अब तक एक आतंकवादी मारा गया है।''

PunjabKesari

उन्होंने कहा कि घुसपैठ विरोधी अभियान पर अभी तक सेना या पुलिस की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। पिछले सप्ताह सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के महानिदेशक नितिन अग्रवाल ने कहा था कि सर्दियों की शुरुआत और भारी बफर्बारी के कारण ट्रैक बंद होने से पहले अधिक आतंकवादियों को घुसपैठ कराने के लिए सीमा पार से हमेशा प्रयास किए जाते हैं।
PunjabKesari

इसी बीच, जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में बुधवार को यात्रियों को लेकर जा रही एक बस सड़क से फिसलकर करीब 300 फुट गहरी खाई में गिर गई, जिससे कम से कम 36 लोगों की मौत हो गई और 19 अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि बस की पंजीकरण संख्या जेके02सीएन-6555 है।

PunjabKesari

बताया जाता है कि यात्रियों से भरी यह बस बटोटे-किश्तवाड़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर त्रुंगल-अस्सार के पास सड़क से फिसल गई और 300 फुट नीचे खाई में गिर गई। उन्होंने बताया कि बचाव अभियान शुरू कर दिया गया है और कुछ शव बरामद किये गये हैं। केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा ‘‘दुर्घटना स्थल पर डोडा के डीसी हरविंदर सिंह से मिली अद्यतन जानकारी साझा करते हुए दुख हो रहा है। दुर्भाग्य से 36 लोगों की मौत हो गई है और 19 घायल हो हैं, जिनमें से छह घायलों की हालत गंभीर हैं। घायलों को आवश्यकता के अनुसार जीएमसी डोडा और जीएमसी जम्मू में स्थानांतरित किया जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News