School Closed: 8वीं कक्षा तक के सभी स्कूल बंद, 9वीं से 12वीं का बदला समय, अभी जारी हुआ आदेश
punjabkesari.in Monday, Jan 05, 2026 - 08:18 PM (IST)
नेशनल डेस्क: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बढ़ती ठंड को देखते हुए जिला प्रशासन ने स्कूलों को लेकर बड़ा फैसला लिया है। सर्द मौसम और शीतलहर के असर को ध्यान में रखते हुए प्री-प्राइमरी से लेकर 8वीं कक्षा तक के सभी स्कूलों में 8 जनवरी तक छुट्टी घोषित कर दी गई है।
वहीं 9वीं से 12वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के लिए स्कूल पूरी तरह बंद नहीं रहेंगे, लेकिन उनके समय में बदलाव किया गया है। नए आदेश के मुताबिक अब इन कक्षाओं की पढ़ाई सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक ही संचालित की जाएगी।
प्रशासन का कहना है कि यह फैसला छात्रों की सेहत और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। ठंड और कोहरे के मौजूदा हालात को देखते हुए आगे भी स्थिति की समीक्षा की जाएगी और जरूरत पड़ने पर नए निर्देश जारी किए जा सकते हैं।
