दक्षिण और मध्य कश्मीर में वीरवार को सभी हायर सेकेंडरी स्कूल और कॉलेज रहेंगे बंद

punjabkesari.in Wednesday, May 31, 2017 - 11:59 PM (IST)

श्रीनगर : कश्मीर घाटी के विभिन्न जिलों में गुरुवार को एहतियाती उपाय के रुप में सभी हायर सेकेंडरी स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे। जिला मजस्ट्रिेट श्रीनगर के अनुसार श्रीनगर जिला में सभी कॉलेजों और हायर सेकेंडरी स्कूलों में कक्षाएं निलंबित कर दी गई हैं। हालांकि, स्टॉफ को उनके संबंधित संस्थानों में मौजूद रहने के लिए कहा गया है। आतंकवादी सबजार के मारे जाने के बाद किसी भी तरह की अप्रिय घटना को रोकने के लिए ऐसा किया जा रहा है।


मध्य कश्मीर में बडग़ाम जिला में गुरुवार को एहतियाती उपाय के रुप मेंं सभी हायर सेकेंडरी संस्थानों और कॉलेजों में कक्षाएं निलंबित रहेंगी। हालांकि, संस्थानों में स्टॉफ मौजूद रहेगा। जिला मजिस्ट्रेट अनंतनाग के आदेश के अनुसार जिला भर में गुरुवार को कॉलेजों सहित सभी शैक्षिक संस्थान बंद रहेंगे। इसी तरह से कुलगाम जिला में सभी शैक्षिक संस्थानोंं में अकादमिक गतिविधि निलंबित रहेंगी। उधर, जिला प्रशासन ने गांदरबल, पुलवामा और शोपियां में भी डिग्री कॉलेज और स्कूल बंद रखने के निर्देश दिए हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News