स्कूली गाडिय़ों पर कार्रवाई से बच्चों को झेलनी पड़ रही हैं परेशानियां , अविभावक परेशान

punjabkesari.in Friday, Jul 26, 2019 - 12:21 PM (IST)

कठुआ : आर.टी.ओ. द्वारा स्कूली बच्चों को स्कूलों में ले जाने वाले गैर स्कूली निजी वाहनों पर  कार्रवाई पर अभिभावकों ने रोष जताया है। इसी के चलते अभिभावकों का प्रतिनिधिमंडल डी.सी. डॉ राघव लंगर से मिला। अभिभावकों ने कहा कि उनके बच्चे लखनपुर के विद्यालय में पढ़ते हैं जबकि वहां तक बच्चों को छोडऩे के लिए कई लोगों के वाहनों की सेवाएं ली जा रही हैं। गैर स्कूली वाहनों के माध्यम से बच्चों को स्कूल भेजा जाता है जबकि आर.टी.ओ. द्वारा नियमों का हवाला देकर वाहनों पर कार्रवाई की जा रही है। ऐसे में गर्मी के इस मौसम में उनके बच्चों को परेशान होना पड़ रहा है।

 

कार्रवाई के नाम पर घंटों वाहनों को खड़ा रखा जाता है जिसका नतीजा गर्मी के इस मौसम में बच्चों को दिक्कतों का सामना कर भुगतना पड़ता है। उन्होंने कहा कि नियमों का पालन भी जरूरी है , परंतु उनके बच्चों को होने वाली परेशानी का जिम्मेवार कौन है। प्रशासन कोई ऐसा प्रावधान करे ताकि बच्चों की परेशानियां दूर हो सकें। अभिभावकों ने कहा कि डी.सी. ने उन्हें आश्वस्त किया है कि इस दिशा में उचित कदम उठाए जाएंगे।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News