Government Scheme: हर महीने बचाएं ₹7,000 और 15 साल बाद पाएं लाखों का रिटर्न, जानें क्या है सरकार की ये खास स्कीम
punjabkesari.in Thursday, Jan 08, 2026 - 06:29 PM (IST)
नेशनल डेस्क: अगर आप सुरक्षित निवेश के साथ लंबी अवधि में अच्छा फंड बनाना चाहते हैं, तो पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) एक भरोसेमंद विकल्प है। यह भारत सरकार की गारंटी वाली सेविंग स्कीम है, जिसमें निवेश पर जोखिम न के बराबर होता है और टैक्स छूट का भी फायदा मिलता है। PPF अकाउंट की शुरुआती अवधि 15 साल होती है, जिसे बाद में 5-5 साल के ब्लॉक में बढ़ाया जा सकता है। इस योजना में आप सालाना कम से कम 500 रुपये और अधिकतम 1.5 लाख रुपये तक निवेश कर सकते हैं। यानी अगर आप हर महीने 7,000, 11,000 या 12,000 रुपये जमा करते हैं, तो 15 साल बाद एक अच्छी-खासी रकम जुटाई जा सकती है।
PPF खाता कहां खोलें बैंक या पोस्ट ऑफिस?
PPF अकाउंट आप किसी भी सरकारी या निजी बैंक के साथ-साथ नजदीकी पोस्ट ऑफिस में भी खुलवा सकते हैं। बैंक और पोस्ट ऑफिस, दोनों जगह नियम, ब्याज दर और सुविधाएं बिल्कुल समान होती हैं। फर्क सिर्फ सुविधा और आपकी पसंद का होता है।
कौन खोल सकता है PPF अकाउंट?
भारत का कोई भी निवासी वयस्क व्यक्ति अपने नाम से PPF खाता खोल सकता है। नाबालिग बच्चे या मानसिक रूप से असमर्थ व्यक्ति के लिए माता-पिता या कानूनी अभिभावक खाता खोल सकते हैं। ध्यान देने वाली बात यह है कि पूरे देश में एक व्यक्ति के नाम पर सिर्फ एक ही PPF अकाउंट हो सकता है, चाहे वह बैंक में हो या पोस्ट ऑफिस में।
मैच्योरिटी के बाद क्या विकल्प हैं?
15 साल पूरे होने पर खाता मैच्योर हो जाता है। इसके बाद आप पासबुक और खाता बंद करने का फॉर्म जमा करके पूरी राशि निकाल सकते हैं। अगर चाहें, तो बिना नया पैसा डाले भी अकाउंट को चालू रखा जा सकता है। इस स्थिति में मौजूदा ब्याज दर के हिसाब से ब्याज मिलता रहेगा और साल में एक बार पैसे निकालने की सुविधा होगी।
15 साल बाद कितने पैसे मिल सकते हैं?
अगर हर महीने 7,000 रुपये जमा करें
सालाना निवेश: 84,000 रुपये
15 साल में कुल निवेश: 12,60,000 रुपये
अनुमानित ब्याज: लगभग 10,18,000 रुपये
अनुमानित मैच्योरिटी राशि: करीब 22.7 लाख रुपये
अगर हर महीने 11,000 रुपये जमा करें
सालाना निवेश: 1,32,000 रुपये
15 साल में कुल निवेश: 19,80,000 रुपये
अनुमानित ब्याज: करीब 16 लाख रुपये
अनुमानित मैच्योरिटी राशि: लगभग 35.8 लाख रुपये
अगर हर महीने 12,000 रुपये जमा करें
सालाना निवेश: 1,44,000 रुपये
15 साल में कुल निवेश: 21,60,000 रुपये
अनुमानित ब्याज: लगभग 17.4 लाख रुपये
अनुमानित मैच्योरिटी राशि: करीब 39 लाख रुपये
क्यों है PPF खास?
PPF उन लोगों के लिए बेहतरीन विकल्प है जो सुरक्षित निवेश, टैक्स छूट और लंबी अवधि में मजबूत रिटर्न चाहते हैं। नियमित बचत और धैर्य के साथ यह योजना भविष्य की बड़ी जरूरतों — जैसे बच्चों की पढ़ाई या रिटायरमेंट के लिए मजबूत फंड तैयार कर सकती है।
