सौरभ की हत्या के बाद मुस्कान ने ''पति'' से मिलने की लगाई गुहार, बोली -''मुझे मेरे पति से मिलना है...''
punjabkesari.in Friday, Apr 04, 2025 - 02:04 PM (IST)

नेशनल डेस्क: मेरठ जेल में कैद दो प्रेमी, मुस्कान रस्तोगी और साहिल शुक्ला, 14 दिन बाद आमने-सामने आए लेकिन एक-दूसरे से बात तक नहीं कर सके। एक वक्त था जब दोनों ने प्यार में दुनिया भुला दी थी, लेकिन अब हालात कुछ और हैं। सौरभ राजपूत हत्याकांड में गिरफ्तार साहिल और मुस्कान की पेशी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई। जैसे ही मुस्कान ने साहिल को देखा, उसकी आंखों से आंसू छलक पड़े। साहिल भी बेचैन नजर आया, लेकिन दोनों के बीच बातचीत नहीं हो सकी। जेल प्रशासन ने साहिल के बाल कटवा दिए थे, जिससे वह पहले से अलग दिखने लगा था। मुस्कान ने जैसे ही उसे नए रूप में देखा, उसकी आंखें नम हो गईं।
मिलने की कोशिश लेकिन जेल प्रशासन ने रोका
पेशी के दौरान दोनों एक ही कमरे में थे, लेकिन सुरक्षा कारणों से उन्हें पास नहीं आने दिया गया। जब दोनों ने एक-दूसरे का हाथ पकड़ने की कोशिश की, तो जेल वार्डन ने उन्हें रोक दिया। मुस्कान ने साहिल के लिए बार बार कहा कि मुझे मेरे पति से बात करने दो, वो साहिल को अपना पति बता रही थी, लेकिन प्रशासन ने सख्ती बरती। बता दें मुस्कान का असली पति सौरभ था जिसकी उसने हत्या कर दी थी।
जेल प्रशासन ने नहीं दी मिलने की अनुमति
मुस्कान बार-बार जेल अधिकारियों से गुजारिश करती रही कि उसे साहिल से मिलने दिया जाए, लेकिन नियमों के कारण ऐसा संभव नहीं हो सका। जेल प्रशासन ने साफ कर दिया कि कोर्ट की अनुमति के बिना वे बात नहीं कर सकते।