Saurabh Murder Case: जेल में जमकर नाची Killer Wife मुस्कान, जेल प्रशासन के सामने इस जिद पर अड़ी....
punjabkesari.in Wednesday, Apr 02, 2025 - 01:47 PM (IST)

नेशनल डेस्क: मेरठ में तीन मार्च की रात हुई सौरभ राजपूत की हत्या का मामला अब कोर्ट तक पहुंच चुका है। इस चौंकाने वाले हत्याकांड में आरोपी पत्नी मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल की आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेशी होगी। दोनों को 14-14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया था, जहां से यह उनकी पहली पेशी होगी।
कैसे हुआ मर्डर?
लंदन से लौटे सौरभ कुमार (29) को उसकी पत्नी मुस्कान (26) ने प्रेमी साहिल (28) के साथ मिलकर मौत के घाट उतार दिया। दोनों ने पहले सौरभ को नशीला पदार्थ खिलाकर बेहोश किया, फिर उस पर चाकू से तीन बार हमला कर गर्दन काट दी। हत्या के बाद शव के 15 टुकड़े किए गए और ड्रम में भरकर सीमेंट से सील कर दिया। इसके बाद, मुस्कान अपनी पांच साल की बेटी को मायके छोड़ प्रेमी के साथ हिमाचल घूमने निकल गई।
मुस्कान की जेल में नई ज़िंदगी
जेल में बंद मुस्कान अब अपनी बेटी से मिलने की जिद कर रही है। वहीं, जेल प्रशासन के मुताबिक, वह अन्य महिला कैदियों के साथ सुंदरकांड का पाठ भी कर रही है और धार्मिक भजन गा रही है और नृत्य भी किया। दूसरी तरफ, साहिल के पिता ने आरोप लगाया है कि उनका बेटा, मुस्कान के बहकावे में आकर यह अपराध कर बैठा।
कोर्ट में पेशी और सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम
जेल से ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मुस्कान और साहिल की पेशी होगी। पिछली बार जब इन्हें कोर्ट में लाया गया था, तब वकीलों ने दोनों की पिटाई कर दी थी, जिसके बाद इस बार सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए हैं।
परिवार की मांग: अलग-अलग जेल में भेजा जाए
सौरभ की मां ने दोनों आरोपियों को कड़ी सजा दिलाने की बात कही है और मांग की है कि मुस्कान और साहिल को अलग-अलग जेल में स्थानांतरित किया जाए।
हत्या का मकसद: रास्ते से हटाना था सौरभ को
पुलिस के मुताबिक, सौरभ अपनी पत्नी और उसके प्रेमी के रिश्ते में बाधा बन रहा था, इसलिए दोनों ने मिलकर उसकी हत्या की साजिश रची। इस जघन्य अपराध ने मेरठ समेत पूरे देश को हिला दिया है। अब देखना होगा कि कोर्ट में क्या फैसला आता है।