जेल प्रशासन की बड़ी लापरवाही! गंभीर आरोपों में बंद 3 कैदी फरार
punjabkesari.in Friday, Dec 26, 2025 - 12:38 AM (IST)
नेशनल डेस्क: मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले की खाचरोद उप जेल से बृहस्पतिवार शाम को हत्या, बलात्कार एवं अपहरण जैसे गंभीर मामलों में बंद तीन कैदी एकसाथ फरार हो गए, जिनकी तलाश जारी है। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि खाचरोद से पांच किलोमीटर दूर स्थित उप जेल में पुताई एवं साफ-सफाई का काम चल रहा था, जिसमें तीनों शामिल थे। लेकिन जब इसके बाद कैदियों की गिनती की गई तो तीनों गायब मिले।
खाचरोद थाना प्रभारी धन सिंह नलवाया ने बताया कि उप जेल की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और आरोपियों के जेल में दर्ज पते-ठिकानों पर दबिश दी लेकिन उनका कुछ पता नहीं चल पाया। उन्होंने कहा कि कैदियों की तलाश जारी है और आसपास एवं अन्य रास्तों के सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है तथा साथ ही स्थानीय मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया गया है। नलवाया ने बताया कि फरार हुए तीनों कैदी विचाराधीन हैं और इन पर अलग-अलग मामले दर्ज हैं।
उन्होंने बताया कि फरार कैदियों में बलात्कार एवं यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण अधिनियम (पॉक्सो) का आरोपी नारायण जाट (31), हत्या का आरोपी गोविंद (35) और अपहरण एवं बलात्कार का आरोपी गोपाल लाल (22) शामिल हैं। उज्जैन केंद्रीय जेल के अधीक्षक मनोज साहू ने बताया कि पुलिस टीम फरार कैदियों को पकड़ने के प्रयास कर रही है और उन्हें जल्दी ही पकड़कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
